सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण में आज प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं को हिन्दुत्व की रक्षा तथा विधर्मियों द्वारा हिन्दू धार्मिक आयोजनों में किए जा रहे व्यवधान को रोके जाने के लिए मूल मंत्र दिया गया और सभी से समाज को संगठित कर विधर्मी, वामपंथी, इस्लामिक जेहादी को समाप्त करने पर बल दिया गया।
चकरौता रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रान्त सह प्रमुख ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि आज लव जेहाद, लैंड जेहाद, पूजा स्थलों का अपमान, हिन्दुओं के धार्मिक आयोजनों में व्यवधान आदि उत्पन्न कर शोषण करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दो माह में जनपद के विभिन्न स्थानों पर दलित व पिछड़े समाज की युवतियों का विधर्मियों द्वारा अपहरण कर बलत्कार उत्पीडन किया गया, वह हिन्दू समाज के लिए बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज ऐसी शक्तियों का विरोध नहीं कर रहा, जिस कारण विधर्मियों का दुस्साहस बढ़ रहा है। हिन्दू समाज जातिय, वर्गो व पंथों में बंटा हुआ है, जिसका लाभ उठाकर विधर्मी असामाजिक तत्व समाज की युवतियों का शोषण कर रहे है और हिन्दू समाज पलायन को मजबूर भी हो रहा है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख शिव कुमार वर्मा ने वर्तमान में देश में बढ़ती मुस्लिम आक्रामकता व समाधान विषय पर बोलते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से मुस्लिम समाज अन्य धर्मावलम्बियों के प्रति असहिष्णुता व आक्रामकता अख्तियार किए हुए है, वह अत्याधिक चिंता का विषय है। वास्तव में देश में छदम धर्म निरपेक्षतावादी राजनीतिक दलों ने तुष्टिकरण करके मुस्लिम समाज को समता के स्थान पर सुविधा भोगी व सुपीरियर श्रेणी के नागरिक का दर्जा दिया है। इसी का परिणाम है कि आज हिन्दू उत्पीडन की घटनाएं बढ़ रही है।
रविदास पीठ के महंत मदनदास ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता समाज को संगठित करने का काम करें, तभी भारत की एकता, अखण्डता बच सकती है। इस दौरान अश्वनी शर्मा, अपनेश चैहान, बीर सिंह, प्रदीप ठाकुर, प्रवेश धवन, रजत गोयल, सीमा पासवान, विरेन्द्र शर्मा, सुनील शर्मा, संजू पाल, योगेन्द्र कुमार, धर्मपाल कश्यप, राधेश्याम पुंडीर, विरेन्द्र चैहान, श्रीमती दयावती चैधरी, मांगेराम त्यागी, संजीव ठाकुर, शिवेन्द्र ठाकुर, कुलदीप राणा, जगदीश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बैठक की अध्यक्षता अनिल अरोड़ा व संचालन अनुरंजन गुप्ता ने किया।