सहारनपुर। नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर अभिभावक संघर्ष समिति का धरना आज 38वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, किसान यूनियन व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से आंदोलन को समर्थन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और पूर्व घोषित कार्यक्रम के मद्देनजर आज आंदोलन स्थल को पूरी तरह पीएसी से छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जिसके चलते मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट को प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंप मांगे पूरी न होने पर पुनः आंदोलन करते हुए स्कूलों को तालाबंदी करने की चेतावनी दी।
आज अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया की अगुवाई में आंदोलनकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की घोषणा की गयी थी, जिसके मद्देनजर आज सुबह से ही हकीकत नगर के रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और आंदोलन में सपा, अधिवक्ताओं, किसान यूनियन व व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस बीच जिला मुख्यालय पर कूच करने से पूर्व सांसद हाजी फजर्लुहमान के आग्रह पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा सोमवार को बैठक बुला मामले के निस्तारण संबंधी आश्वासन दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी को प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व धरने को संबोधित करते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि फीस माफी की लड़ाई आम आदमी की लड़ाई है।
हर घर की लड़ाई है। सरकार को फीस माफ कर अभिभावकों को राहत देने का काम करना पड़ेगा। उन्होंने इस मामले को संसद में उठाने का आश्वासन भी दिया। किसान यूनियन के अध्यक्ष सुखबीर सिंह व मुकेश तोमर व अरूण राणा ने कहा कि किसान यूनियन सडक से लेकर जेल तक अभिभावक संघर्ष समिति का समर्थन करती है। जिला पंचायत सदस्य चैधरी सलीम अख्तर व संदीप चैधरी ने कहा कि सोमवार को अगर हमारी बात नहीं मानी गई, तो यह संघर्ष शहर से गांव की ओर जाएगा। धरने को संबोधित करने वालों में फहाद सलीम, अरुण राणा, राधेश्याम नारंग, राजेश गुलाटी, नदीम कुरैशी, जयवीर राणा, जयद्रथ एडवोकेट, प्रवीण, जमाल साबरी, नौशाद मलिक, मुकेश दीक्षित, अमित गुर्जर, अयूब हसन, चैधरी वासिल तोमर, रेखा धीमान, इंतजार अहमद आदि शामिल रहे। इस मौके पर बलदेव चैधरी, आदेश त्यागी, पप्पू चैधरी, अबूबकर चैधरी, अदनान चैधरी, हाजी मोहम्मद अहमद, जुबेर गाड़ा, हरपाल वर्मा, सुशील चैधरी, नवाब नवाब, अमित, राजकुमार सैनी, शिव कुमार, पप्पू गुलशेर, रवीश कुमार, सतवीर गुर्जर, प्रदीप शर्मा, शाहनवाज मलिक आदि मौजूद रहे। धरने का संचालन फरहाद आलम गाड़ा ने अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संजय वालिया ने की।