सहारनपुर। सहारानपुर विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से जोन 12 मटिया महल में वक्फ सपत्ति पर बन रही छह दुकानों को एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
एक शिकायत पर कमिश्नर सहारनपुर के आदेश पर एसडीएम सदर अनिल कुमार ने अपने स्टाफ के साथ छह दुकानों के शटर जेसीबी से उखाड़ कर फेंक दिया। आसपास की दुकानों को खतरा न उत्पन्न हो, इसलिए अभी आशिक रूप से ही मार्केट को ध्वस्त किया गया है। एसडीएम सदर का कहना है कि जल्द ही ऊपर नीचे की दुकानों को जमींदोज कर दिया जाएगा।
सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है कि आखिरकार सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने विवादित संपत्ति पर किसके इशारों पर इस निर्माण को पूरा कर दिया। नईम अंसारी नाम के व्यक्ति ने दुकान का निर्माण किया था। जिस नाम से सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने नोटिस काट दिया। सूत्रों ने बताया कि अवैध रूप से बनाई गई दुकानों की शिकायत लगातार विकास प्राधिकरण से की जा रही थी, मगर किन्ही कारणों से विकास प्राधिकरण कार्रवाई से बच रहा था।