सहारनपुर। हत्यारोपियों पर मुकदमें में फैसले का दबाव बनाने व मना करने पर गवाहों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीडित ने आज एसएसपी को पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है।
थाना फतेहपुर के ग्राम आमवाला निवासी रजनीश ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि विगत् 2 अगस्त को उसके पिता शो सिंह की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था, जिसमें जांचोपरान्त 7 अगस्त को राजेन्द्र पुत्र पुन्नू, मोहित पुत्र महेन्द्र, नीरज पुत्र राजेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने नीरज व मोहित को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि राजेन्द्र को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजेन्द्र हत्या के मुकदमें से अपना नाम निकलवाकर पुलिस से साज करने का ऐलान कर रहा है और उन पर मुकदमें में फैसला करने का दबाव डाल रहा है। राजेन्द्र गांव में पिछले कुछ दिनों से कह रहा है कि यदि उन्होंने इस मुकदमें में फैसला नहीं किया, तो वह गवाहों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि हत्यारोपी राजेन्द्र को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। इस मौके पर महीपाल, रामकुमार, हुकम सिंह, प्रदीप, सोनी, अनुज, दयाराम आदि मौजूद रहे।