सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत आज एसओजी व सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसएसपी के आदेशानुसार वांछित व इनामियां बदमाशों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत स्पेशल आप्रेशन ग्रुप व सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान आज सुबह लगभग 8.30 बजे सूचना के आधार पर मवींकला तिराहे से गैंगस्टर में फरार चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाश उस्मान पुत्र खुर्शीद निवासी देहरादून चैक खानआलमपुरा मंदिर वाली गली थाना जनकपुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर में सदर बाजार कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था।
बदमाश को पकडने वाली पुलिस टीम सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक निशू तोमर, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, अजय प्रसाद गौड, लोकेन्द्र राणा, जितेन्द्र भाटी, हैड कांस्टेबल अंकुर, शाहनवाज, राजबीर, कांस्टेबल सुहेल खान, कमल कौशिक, सुमित तोमर शामिल रहे।