सहारनपुर। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि जैन समाज के चल रहे दशलक्षण महापर्व के अनंत चतुर्दशी पर्व पर शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ नहीं निकाली जायेगी।
जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली शोभा यात्रा बिना बैंड बाजों के निकाली जायेगी। यह आयोजन जैन फाटक से शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जैन समुदाय के लोग इस पर्व को ‘उत्तम ब्रह्मचर्य’ दिवस के रूप में मनाते है।
इस दिन सभी श्रावक अनंत चतुर्दशी का उपवास रख पूरे दिन देवालयों में भक्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि जैन समाज के लोग सरधना पहुंचे और जैन मुनि वीर सागर महाराज, विशाल सागर महाराज तथा धवल सागर महाराज के आशीर्वाद स्वरूप निर्णय लिया गया कि अनंत चतुर्दशी पर बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी और मंदिर में भी श्रावक नहीं जायेंगे। पदाधिकारी व चैधरी वहां पहुचेंगे। इस मौके समाज के संरक्षक भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, चैधरी संदीप जैन, महामंत्री संजीव जैन, संजीव जैन, अनिल जैन मौजूद रहे।