मौत का आंकड़ा रहा शून्य, 76 लोग डिस्चार्ज
सहारनपुर। जनपद में कोविड 19 की वैश्विक महामारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में 158 संक्रमित रोगी पाये गये है। अभी तक इस बीमारी के चलते 54 लोग अपनी जान गंवा चुके है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के चलते मौत का सिलसिला चल रहा था, जो आज शून्य होने पर चिकित्साधिकारियों ने राहत की सांस ली।
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज 158 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, जबकि 76 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। जनपद में अभी तक 3696 संक्रमित रोगी पाये गये है, जिसमें से 1231 एक्टिव केस है अभी तक कोरोना से जनपद में 54 लोग अपनी जान गंवा चुके है। आज कोविड अस्पतालों से 2328 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है और आज भी 76 रोगियों के स्वस्थ होने पर उनके घर भेज दिया गया। पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत का सिलसिला जारी था, लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर रही। आज का मौत का आंकड़ा शून्य रहने पर चिकित्साधिकारियों में कुछ सुकुन देखा गया। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संक्रमित रोगियों की संख्या रोके जाने तथा अधिक से अधिक रोगियो को ठीक किए जाने का भरसक प्रयास करने में जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी की ओर से लगातार शासन द्वारा जारी की गयी गाईड लाइन का अनुपालन किए जाने का आह्वान किया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी आमजन संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है।