मोहर्रम मार्गो पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम, एसएसपी
मोहर्रम जुलूस मार्गो का डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण
सहारनपुर। हजरत कासिम अलैहिस्सलाम की शहादत पर निकलने वाले मोहर्रम जुलूस को जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 की वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन के निर्देश पर रोक लगा दी है, जिसके चलते आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने मोहर्रम जुलूस वाले मार्गो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
जरत कासिम अलैहिस्सलाम की शहादत पर मोहर्रम की 10 तारीख को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता था, लेकिन कोविड 19 की वैश्विक महामारी के मद्देनजर शासन की गाइड लाइन के मुताबिक जुलूस निकाले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है और वहां पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था का आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए जुलूस वाले मार्गो का निरीक्षण किया
और वहां मौजूद पुलिस बल को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार मीणा ने मोहर्रम के दृष्टिगत थाना नकुड़ व थाना सरसावा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।