सहारनपुर। नशीले पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में नानौता पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक दस टायरा ट्रक, 70 किलो डोडा पोस्त चूर्ण, 200 ग्राम स्मैक, 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी।
पुलिस लाइन परिसर में पत्रकारों के समक्ष नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी देहात
अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल नेतृत्व में थाना नानौता ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों जाबिर पुत्र सलीम निवासी ग्राम खानपुर गुर्जर थाना गंगोह, तारिफ पुत्र साहदीन निवासी ग्राम झाड़वन थाना तीतरो, आसिफ पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम धलापड़ा थाना गंगोह व इसरान पुत्र नासिर निवासी ग्राम सांगाठेड़ा थाना गंगोह को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक दस टायरा ट्रक, 70 किलो डोडा पोस्त चूर्ण, 200 ग्राम स्मैक, 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बरामद नशीला पदार्थ वह उदयपुर राजस्थान राज्य से खरीदकर क्षेत्र में बेचने का कार्य करते है। आज भी वह इस माल को बेचने के लिए निकले थे कि पुलिस द्वारा दबोच लिये गये। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नानौता प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव, ज्ञानवीर, नरेश कुमार, कांस्टेबल वीरपाल सिंह, सतेन्द्र कुमार व होमगार्ड सतीश शर्मा शामिल रहे।