सहारनपुर। नगर निगम कार्यकारणी ने प्रस्ताव पारित किया है कि यदि निगम की बिजली लाईन से कोई व्यक्ति बिजली चोरी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जायेगा। मेयर संजीव वालिया और अनेक पार्षदों ने समस्या उठायी थी कि जो बिजली के खंभों पर लाईटे लगायी जा रही है वे ट्रिपिंग करने के बाद बुझ जाती है।
इस पर बताया गया कि ये तब होता है जब उस लाईन पर चोरी हो रही होती है। उधर पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू ने जानना चाहा कि ईईएसएल कंपनी द्वारा लाईट लगाने के लिए वार्डो का चयन किस आधार पर किया जा रहा है। उनका आरोप था कि अनेक वार्ड छोड़ दिए गए हैं। पार्षद अशोक राजपूत ने भी लाईट को लेकर अपनी शिकायते रखी। मेयर संजीव वालिया ने आश्वस्त किया कि सभी वार्डो में लाईट लगाने का काम किया जायेगा।