पाल समाज के कद्दावर नेता ओमपाल सिंह ने थमा बसपा का दामन
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश के जिला हरिद्वार की विधानसभा रानीपुर के ग्राम रावली महदूद में पहुंचे आदरणीय नरेश कुमार गौतम जी (प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड व मुख्य सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मण्डल )की अध्यक्षता में पाल समाज के कद्दावर नेता ओम पाल सिंह पाल अपने सैकड़ो साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के "सर्वजन हिताये सर्वजन सुखाए" की नीतियों व आदरणीय नरेश कुमार गौतम जी के ज़मीनी स्तर एक आम कार्यकर्ता के तौर पर सब का साथ सब का विश्वास जीतते हुए बसपा का कुनबा बढ़ाने में दिन रात अग्रसर हैं।
उनकी इसी मेहनत का नतीजा हैं की आज उत्तराखंड प्रदेश में चारो और बसपा के प्रचार और प्रसार होल्डिंग व बैनर के माध्यम से भी भरपूर हो रहा हैं। और सही मायने में बसपा अपने स्वरूप में लौट रही हैं। सर्व समाज को साथ लेकर चलना और बढ़ना हमेशा से ही बसपा की प्राथमिकता रही है।
साथ में चल रहे। मॉ शहजाद (पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड) माननीय पंकज सैनी (प्रदेश महासचिव उत्तराखंड ) माननीय विजय पाल सिंह (प्रदेश सचिव उत्तराखंड ) माननीय डॉ एस पी बावरा (ज़ोन इंचार्ज हरिद्वार ) राम कुमार राणा जिला अध्यक्ष हरिद्वार। मोनू राणा (जिला महासचिव हरिद्वार ) राहुल जाट (वरिष्ठ बसपा नेता)व ज़िम्मेदार लोग उपस्तिथि रहे।