सहारनपुर। उत्तर भारत के रोटरी गवर्नर ने दिया एम पी सिंह चावला को ब्रेव कोरोना वारीयर ख़िताब से सम्मानित:- दिनांक 29/8/20 अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब के उत्तर भारत के प्रदेश के रोटरी क्षेत्र संख्या 3080 केरोटरी वर्ष 2019-20 के गवर्नर जितेंद्र ढींगरा द्वारा सहारनपुर के एम पी सिंह चावला को ब्रेव कोरोना वारियर का ख़िताब दिया गया कोरोना महामारी के चलते अंतराष्ट्रीय रोटरी क्लब द्वारा वार्षिक सम्मेलन नहीं किया गया परन्तु देश के उन सभी रोटेरियन को सम्मान प्रतीक भिजवाए गए जिन्होंने ने रोटरी वर्ष 2019-20 मे जनहित के विशिष्ट कार्य किये गए पुरे विश्व मे रोटरी का कार्यकारी वर्ष जुलाई से जून तक होता जिसमे पुरे वर्ष के कार्यों की समीक्षा करके सम्भंधित रोटेरियन को भव्य कार्यक्रम मे सम्मानित किया जाता है
इस वर्ष महामारी के चलते कार्यक्रम ना करके चयन समिति द्वारा कार्यों की समीक्षा करके संभंधित पुरस्कार भिजवाए गए इसी के चलते रोटरी 3080 के गवर्नर जितेंद्र ढींगरा द्वारा सहारनपुर के वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व सहायक गवर्नर राजपाल सिंह के माध्यम से एम पी सिंह चावला का पुरस्कार सौंपा गया एम पी सिंह चावला ने रोटरी इंटनेशनल के साथ साथ रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर राजपाल सिंह, बलजीत चावला एवं रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर का आभार जताया इस मोके पर सरदार राजपाल सिंह ने एम पी सिंह चावला को
आज पुरस्कार सौंपते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लगातार पिछले 5 माह से अधिक समय से बेखौफ हो कर कोरोना सर्विलांस टीम के माध्यम से सहारनपुर जनपद वासिओ की सेवा कर रहे हैँ सहारनपुर राजकीय क्षय रोग विभाग में वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला कोरोना सर्विलांस अधिकारी कार्यालय से सूचना मिलते ही तुरंत कोरोना संदिग्धों को खोज के उन्हें गाइडलाइन अनुसार होम क्वारेंटाइन, संस्थागत क्वारेंटाइन या लक्षण पाए जाने पर तुरंत 108 बुलाकर आइशोलेशन वार्ड में जरूरी कोविड -19 की जाँच एवं दाखिल कराने हेतू भिजवाने का फर्ज़ बखूबी निभा रहै हैँ
मार्च के आखिर और अप्रेल के शुरू से ही जिस समय कोरोना का खौफ सातवे आसमान पर था उस समय एम पी सिंह चावला अपनी जान से ज्यादा अपने फर्ज़ को अहमियत देकर अपनी जान की परवाह किये बिना अपने फर्ज़ को सबसे आगे बढ़ कर निभाते हुए पुरे सहारनपुर के हर इलाके में नज़र आये उनके इसी जज्बे को विभाग के साथ साथ सहारनपुर महानगर मेयर, नगर विधायक, सांसद एवं कई प्रतिष्ठित संस्थाऐ उनका सम्मानित कर चुकी हैँ
दरअसल एम पी सिंह चावला बचपन से ही सामाजिक धार्मिक संस्थाओ के माध्यम से लोगो की खिदमत करते आ रहे हैँ बता दे कि एम पी सिंह चावला जहाँ सिख समाज के सबसे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में जीत के गुरु तेग बहादुर स्कूल के कोषाध्यक्ष के निस्वार्थ पद के साथ साथ रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष , पंजाबी एकता समिति के वर्तमान अध्यक्ष , नागरिक सुरक्षा के घटना नियंत्रण अधिकारी एवं टीबी कंट्रोल एम्प्लॉयी एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता होने के नाते तो प्रायः लोगो की सेवा करते ही रहते हैं जिला क्षय रोग विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक होने के नाते अब जिला कोरोना सर्विलांस टीम के माध्यम से वो सहारनपुर के लोगो को कोरोना से बचाने के लिए सेवा भाव से अपना कर्तव्य समझते हुए दिन रात अपनी जांच जोखिम में डाल कर सेवा कर रहे है
अब तक उन्होंने लगभग 10000 से अधिक प्रवासी मज़दूरों, रेल यात्रियों, रेल कर्मियों, जी आर पी, पुलिस कर्मिओ कि थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ हज़ारो संदिग्धों को क्वारेंटाइन कराया हैँ जिसमे से कई दर्ज़नो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और वो कोविड हॉस्पिटल से दुरस्त होकर ख़ुशी खुशी अपने घर भी लौट चुके है
इसी बीच चार महीने बेखौफ कोरोना संदिग्धों को दाखिल कराते कराते संपर्क me आने के कारण स्वयं भी 11जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हो गए 10 दिन फतेहपुर covid 19 L-1 हॉस्पिटल मे 10 दिन आइसोलेशन वार्ड मे रहे जहाँ से आने के बाद नियमानुसार 7 दिन होम क्वारेंटाईन रहे अब दोबारा स्वस्थ होकर कोरोना सर्विलांस टीम के माध्यम से फिर निडरता कर साथ संदिग्धों की जांच एवं दाखिल करवाने का कार्य एवं कोरोना कंट्रोल रूम की भी ड्यूटी कर रहे हैँ