सहारनपुर। सभी पार्षदों की ओर से नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के आईएएस संवर्ग में चयनित होने पर पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू ने शुभकामनाएं दी जिस पर नगरायुक्त ने सबका हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि सहारनपुर का उनका कार्यकाल अब तक की उनकी सेवा में यादगार कार्यकाल रहा है।
यहां उन्हें मेयर साहब के अलावा सभी पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिला है, उसी के फलस्वरुप सहारनपुर को देश में 49वीं और प्रदेश में पांचवी रैंकिंग प्राप्त हुयी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आय बढ़ानी होगी,तभी हम अपने लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।