सहारनपुर। अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय प्रथम व एसीजेएम के आदेशानुसार आज एसडीएम नकुड़ व सीओ गंगोह के दिश-निर्देशन में थाना तीतरो के मालखाने में मुकदमों में रखी शराब को नष्ट कराया गया।
आज न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन व एसीजेएम के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी नकुड़ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह के संयुक्त निदेशक अभियोजन की मौजूदगी में थाना तीतरो के मालखाने से आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गयी अवैध शराब को नष्ट कराया गया। 280 मुकदमों के माल को निकवाकर नियमानुसार उसका निस्तारण कराया गया।