थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चो के लिए लगाया रक्तदान शिविर
सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के बीच थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चों के लिये फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट व दुर्गा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से पीडित मानवता सेवार्थ को रक्तदान किया। गुरुद्वारा, गोशाला रोड पंजाबी गुरूद्वारा में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 रक्तदाताओं ने पीडित मानवता सेवार्थ अपने रक्त का दान किया।
शिविर सयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि इस कोरोना महामारी के कारण अनलॉक की प्रक्रिया लागू है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी का सामना थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चो को करना पड़ रहा है, इन बच्चो को रक्त की कमी न रहे, इसलिये एफबीडी ट्रस्ट इस महामारी में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त की कमी को दूर करने में रक्तकोषों को अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है।
कोर्डिनेटर नीरू सिंह व पार्थ माहेश्वरी ने बताया कि हम जनपद में रक्त की कमी नही होने देंगे और आज का ये रक्तदान शिविर भी थैलासीमिया बीमारी से पीडित बच्चो के लिये ही लगाया जा रहा है। थैलासीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे बच्चो को हर 10-15 दिन के अंदर रक्त की जरूरत पड़ती है,
इसलिये एफबीडी ट्रस्ट व दुर्गा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया गया है।
रक्तदान करने वालो में अमित जैन, सोम प्रकाश, सचिन सैनी, निखिल माहेश्वरी, हिमांशु सैनी, सन्दीप सैनी, मार्शल सैनी, सोनू सैनी, संयम अग्रवाल, अमन सैनी, विपिन लखेड़ा,मनीष वर्मा, नितिन यादव, अभिषेक जैन, गोपाल शर्मा, यश अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, अरुण मोंगा, अर्चित गुप्ता आदि शामिल रहे।