सहारनपुर। संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के लिए एमएसएमई की योजनाओं से उद्यमियों को लाभान्वित किया जायेगा।
संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव आईआईए चैप्टर द्वारा सरकारी ई-बाजार में आयोजित बेबिनार कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के माध्यम से उद्योगों के लिए एमएसएमई की योजनाएं संचालित है और विभाग में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पीएमईजीपी योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत वुड कार्विंग आदि की योजना संचालित है, जिसके अंतर्गत 5 लाख की नयी मशीनरी खरीद पर पांच वर्ष तक 50 प्रतिशत की सब्सीडी दी जा रही है, जिसका उद्यमी लाभ उठायें।
क्षेत्रीय जेम फैसिलेटर प्रवीण वाधवानी ने आईआईए चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी खरीद के लिए सरकारी विभागों में जेम पोर्टल का प्रयोग किया जा रहा है। सरकार के ई-बाजार के गठन का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागों में जितनी भी खरीद हो, उसमें पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस पोर्टल का गठन 2017 में किया गया था और जेम पोर्टल पूरी तरह से कागज रहित, कैसलेस, सरकारी ई-बाजार मल्टीपैलेस है। जेम पोर्टल पर बिना कोई शुल्क दिये टैण्डर डाल सकते है और पंजीकरण के लिए भी वह अपना आवेदन कर सकते है। चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने कार्यशाला में शामिल सभी अधिकारियों व उद्यमियों का आभार जताया और उद्यमियों को ई-बाजार पोर्टल पर पंजीकृत कराने को प्रेरित किया।
इस दौरान राजेश सपरा, रामजी सुनेजा, केएल अरोड़ा, केआर सिंघल, संजय बजाज, प्रमोद सडाना, स.हरजीत सिंह, मनजीत सिंह अरोड़ा, मनोज जैन, विनय दहुजा, समीर मदान, घनश्याम माहेश्वरी, संजय अरोड़ा, सुंदर मोहन कालड़ा, मयंक गाबा, चिराग जुनेजा, प्रतीक मिगलानी, सागर भटनागर, निखिल सिंघल, दीपक बजाज, अमित शर्मा आदि उद्यमी मौजूद रहे।