सहारनपुर। नीलकण्ठ विहार की टूटी पुलिया के बारे में हमें जानकारी देते हुए क्षेञीय भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया,की सिर्फ पुलिया बनने से समस्या हल नही होगी क्योंकि वार्ड का सबसे बड़ा नाला उस पुलिया के नीचे से गुजरता है नाले की दीवार क्षतिग्रस्त है जिस कारण रामविहार रोड कूड़ेदान से पांवधोई तक नाले का प्रस्ताव पास हो गया है,जिसका जल्दी टेंडर होने वाला है, जिसकी टेंडर रकम 22 लाख 38 हज़ार है जिसमे थोड़ा समय तो लगेगा,लेकिन काम सौ प्रतिशत होगा ।इधर पार्षद प्रतिनिधि नवीन गुप्ता ने भी बताया,कि उनकी ओर से पूरा प्रयास जारी है,इस पुलिया का निर्माण कार्य शिघ्र हो।उन्होंने कहा,कि वार्ड-46 के लोगों की समस्या हमारी समस्या है।