Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

नीलकण्ठ विहार में टूटी पुलिया के निर्माण कार्य का बजट मिलते ही काम होगा:कुo ज्योति अग्रवाल

सहारनपुर। नीलकण्ठ विहार की टूटी पुलिया के बारे में हमें जानकारी देते हुए क्षेञीय भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया,की सिर्फ पुलिया बनने से समस्या हल नही होगी क्योंकि वार्ड का सबसे बड़ा नाला उस पुलिया के नीचे से गुजरता है नाले की दीवार क्षतिग्रस्त है जिस कारण रामविहार रोड कूड़ेदान से पांवधोई तक नाले का प्रस्ताव पास हो गया है,जिसका जल्दी टेंडर होने वाला है, जिसकी टेंडर  रकम 22 लाख 38 हज़ार है जिसमे थोड़ा समय तो लगेगा,लेकिन काम सौ प्रतिशत होगा ।इधर पार्षद प्रतिनिधि नवीन गुप्ता ने भी बताया,कि उनकी ओर से पूरा प्रयास जारी है,इस पुलिया का निर्माण कार्य शिघ्र हो।उन्होंने कहा,कि वार्ड-46 के लोगों की समस्या हमारी समस्या है। 

 साईकिल चलाकर साईकिल रैली की शुरुआत करते मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एनएचएम के अपर 

सहारनपुर। इम्युनिटी बढ़ाने व कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बुधवार को अंबेडकर स्टेडियम से एक साईकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गयी। मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के अपर निदेशक हीरालाल, सीडीओ प्रणय सिंह, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह व अंतर्राष्ट्रीय साईक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने साईकिल चलाकर रैली की शुरुआत की। कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा अंबेडकर स्टेडियम के सहयोग से बुधवार को एक साईकिल रैली का आयोजन स्टेडियम से किया गया। रैली स्टेडियम से शुरु होकर रोडवेज बस स्टैंड, कोर्ट रोड, कलक्ट्रेट तिराहा, चै.चरणसिंह चैक, बाजोरिया रोड, घंटाघर होते हुए वापस स्टेडियम जाकर समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के अपर निदेशक हीरालाल, सीडीओ प्रणय सिंह, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह व अंतर्राष्ट्रीय साईक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने साईकिल चलाकर किया। समापन पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को नगर निगम की ओर अल्पाहार कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ...

रोजगार मेले में 21 अभ्यार्थियों का चयन हुआ

सहारनपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 29 सितम्बर को आयोजित आनलाईन/आफलाईन रोजगार मेले  में 21 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शिव ललित सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुल 120 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। 50 अभ्यर्थी उत्र्तीण हुए तथा कुल 21 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा किया गया। ज्ञातव्य है कि आनलाईन/आफलाईन रोजगार मेले का 29 सितम्बर, 2020 को आयोजन किया गया। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं सेवायोजन पोर्टल से कम्पनी के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु आवेदन किया गया।

सूचना कर्मी रघुवीर सिंह सेवानिवृत्त

सहारनपुर। मण्डलीय सूचना कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहयोगी, वाहन चालक रघुवीर सिंह आज अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गये है। रघुवीर सिंह का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है। रघुवीर सिंह द्वारा 37 वर्ष की सरकारी सेवा पूर्ण की गयी है। सहायक निदेशक, सूचना अवधेश कुमार ने कहा कि रघुवीर सिंह की कार्य अत्यंत ही सरहानीय रहा है। विभाग में किसी भी कार्य को करने में कोई हीला हवाली नही की। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी का सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक उपलब्धि है। रघुवीर सिंह ने जिस तत्परता व लगन से अपने कार्यों का निर्वहन किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। रघुवीर सिंह एक व्यवहार कुशल कर्मचारी रहे है। सूचना विभाग के पूर्व लेखाकार नरेन्द्र कुमार यादव ने कहा रघुवीर सिंह के कार्यों, व्यवहार एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा व लगन के साथ जो कार्य किया है वह हमेशा याद रहेगा। रघुवीर सिंह की यह विशेषता रही है कि उन्होने अपनी परेशानियों के बावजूद भी हमेशा अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहे है। नगमा शकील कनिष्ठ सहायक द्वारा भी रघुवीर सिंह के कार्यों की प्रशंसा की गयी। कहा कि रघुवीर सिंह...

श्रमिकों की जागरूकता के लिए कैम्प का आयोजन...

श्रमिकों की जागरूकता के लिए कैम्प का आयोजन सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा श्रमिकों को विभिन्न कानूनो एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए श्रम विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारतीय सविंधान में प्राविधानित अनुच्छेद 21 व 43 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रत्येक नागरिक को ससम्मान जीने का अधिकार समान रूप से प्राप्त हैं।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाघीश श्री सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुपालन में श्रीमती सुमिता ने महिला श्रमिको को बताया कि कार्यस्थल पर यदि उसको नियोजक या सहकर्मी द्वारा उसके साथ कोई दुर्वव्यवहार या अश्लील हरकत की जाती है तो उसके सम्बन्ध में वह महिला सैल में शिकायत कर सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिला श्रमिक  जो गर्भवती या उसकेे बच्चे छोटे है तो उन्हे मार्तत्व अवकाश की सुविधा भी कानून में देने का प्रविधान है। उन्होने कहा कि कानून एवं सरकारी योजनाएं अनेक है अगर आवश्यकता है तो मात्र उनको जानने की और उनका लाभ प्राप्त करने की इसी उददेश्य से विधि...

विश्व हृदय दिवस पर कार्यशाला का आयोजन...

विश्व हृदय दिवस पर कार्यशाला का आयोजन सहारनपुर। प्राइमरी हैल्थ सेंटर के एन0सी0डी क्लीनिक मे मरीजों को हृदय से जुडी बीमारियांे के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि हृदय बिगड़े खानपान की आदत से हार्ट में ब्लॉकेज बढ़ता है। अगर भोजन दुरुस्त कर लिया जाए तो हार्ट की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज को धीरे-धीरे दुरुस्त भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खान-पान पर सभी को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। नांगल के सी0एच0सी प्रभारी चिकित्सक डाॅ विकास पाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला एन0सी0डी0 सेल सहारनपुर टीम, के द्वारा एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हृदय रोग के सम्बन्ध में सीएचसी नांगल पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। वहां उपस्थित एन.सी.डी. की टीम ने हृदय को स्वस्थ्य बनाय रखने एवम्  असन्चारी रोग से जुडी जानकारी दी गई। साथ ही  कोविड 19 से बचाव के लिये जीवनशैली मे बदलाव और तम्बाकू/मदीरा सेवन से बचने के लिये जनकारी दी। इस अवसर पर एन0सी0डी0सेल के नोडल अधिकारी डाॅ0 अशोक कुमार त्रिपाठी, बी0पी0एम0 मनसूर अहमद, जिला ...

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदनों की समय हो निस्तारण: प्रणय सिंह...

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदनों की समय हो निस्तारण: प्रणय सिंह सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह ने कहा कि सुमंगला कन्या योजना के लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि जिस भी स्तर पर जांच के लिए आवेदन पत्र लम्बित है, तत्काल उनकी जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने अभी तक जांच पूरी नहीं की है। उनकी सूची उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि योजना के सम्बन्ध में आॅनलाईन कक्षा संचालित करते समय बीच में यह भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। म्ुाख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह को यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अधिक से अधिक नवीन आवेदन कराएं। जनपद में वर्तमान समय तक इस वित्तीय वर्ष में कुल 2374 आवेदन आॅनलाइन किये गये है। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से आॅन...

अतिक्रमण हटवाने के लिए नगरायुक्त को किया सम्मानित,,,

अतिक्रमण हटवाने के लिए नगरायुक्त को किया सम्मानित सहारनपुर। बूढ़ी माई चैक पर अतिक्रमण हटवाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम पहुंचकर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और आभार जताया। मौ.ताबिश एडवोकेट ने बताया कि काफी अरसे से बूढ़ी माई चैक पर नगर निगम की करीब दो सौ गज जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा था। जिसके लिए क्षेत्र के लोग काफी अरसे से संघर्ष कर रहे थे। गत सोमवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वयं वहां पहुंच कर उक्त अवैध कब्जा हटवाकर उस स्थान को कब्जा मुक्त करा दिया और वहां लोगों के बैठने के लिए सार्वजनिक बैंच रखवा दी है। नगरायुक्त का अभिनंदन करने वालों में महमूद अख्तर, अबरार, जहांगीर, शाहबुद्दीन, मौ.तारिक, मौ. अनवर पीरजादा आदि शामिल रहे।

कमिश्नर के आदेश पर निगम ने एक बार फिर किया चिन्हांकन..

कमिश्नर के आदेश पर निगम ने एक बार फिर किया चिन्हांकन सहारनपुर। नगर निगम की राजस्व टीम ने मंगलवार को एक बार फिर शारदानगर में अतिक्रमण को लेकर सरकारी भूमि का चिन्हांकन किया। चिन्हांकन की ये कवायद शारदानगर पुल विस्तार के लिए की जा रही है। मंडलायुक्त द्वारा निगम के अधिकारियों को दिए गए सरकारी भूमि के चिन्हांकन के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को सडक की ये नापतौल की गयी।  मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों व व्यापारियों द्वारा शारदा नगर ईएसआई रोड पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोडफोड़ का मामला उठाते हुए कहा गया था कि निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता कई बार आकर इस रोड पर तोड़ फोड़ कर चुका है, लेकिन दुकानदारों को ये पता ही नहीं है कि उनके मकान या दुकान का कोई हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा है या नहीं। अतः पहले नगर निगम एक बार पुनःचिन्हांकन कर लोगों को ये बताए कि अमुक दुकानदार का कितना हिस्सा अतिक्रमण की जद में है।  अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी, संपत्ति कर अधिकारी विनय शर्मा, नायाब तहसीलदार जनेश्वर प्रसाद, लेखपाल महेन्द्र कुमार व होय्या राम आदि ने मंगलवार को शारदानगर पहुंच...

स्कूली बच्चों ने वॉल पेंटिंग्स के जरिये लोगों को ​किया जागरुक,,

स्कूली बच्चों ने वॉल पेंटिंग्स के जरिये लोगों को ​किया जागरुक सहारनपुर। नगर निगम के ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर’ के स्वप्न को साकार करने में स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट्स भी भागेदारी कर रहे हैं। शहर की दीवारों पर बनायी जा रही विभिन्न सकारात्मक संदेशों वाली पेंटिंग्स के अभियान में मंगलवार को सेंटमेरी गल्र्स स्कूल शारदानगर और जैन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हो गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह व समाज के लोगों ने इन बच्चों को प्रोत्साहित किया। नगर निगम द्वारा ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर के अभियान के तहत सहारनपुर के सौंदर्यकरण और लोगों को स्वच्छता के प्रति जन जागरुक करने के लिए महानगर में वॉल पेंटिंग्स करायी जा रही है। इन पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय, स्वच्छता के प्रति जागरुकता, स्वच्छता पर राष्ट्रपिता गांधी के संदेश, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अनेक सकारात्मक संदेश दिए जा रहे हैं। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों से आह्वान किया था कि वे भी इसमें भागेदारी करें और लोगों को जागरुक करने का काम करें। नगराय...

क्षेत्रीय निवासियों के साथ नगरायुक्त ने खलासी लाईन पार्क में किया वृक्षारोपण

साफ सफाई और पर्यावरण संरक्षण अपने संस्कार में शामिल करेंः नगरायुक्त क्षेत्रीय निवासियों के साथ नगरायुक्त ने खलासी लाईन पार्क में किया वृक्षारोपण सहारनपुर। सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने की कड़ी में मंगलवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ खलासी लाईन स्थित दुर्गापुरी कॉलोनी में वृक्षारोपण किया और लोगों को वृक्ष लगाने की प्रेरणा देते हुए अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने और पर्यावरण संरक्षण को अपने संस्कार में शमिल करने पर बल दिया। सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के नगर निगम के अभियान के तहत नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह मंगलवार को खलासी लाईन स्थित दुर्गाविहार पहुंचे और निगम की वृक्षारोपण ब्रांड अंबेसडर सुषमा बजाज द्वारा उपलब्ध कराये गए वृक्षों का क्षेत्रीय निवासियों राजीव  सैनी, के एल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अजय प्रताप, गायत्री शर्मा, जसप्रीत कौर, अरुणा व नेहा शर्मा आदि के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने उक्त पार्क के सुधार के लिए एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए क्षेत्रीय निवासियों को आश्वस्त किया कि खलासी लाईन के सभी पार्कों का सौंदर्यकरण किया जायेगा। उन्...

नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में वेबिनार का आयोजन, जानिऐं पूरी खबर

नई शिक्षा नीति पर शिक्षा विदो ने विस्तार से डाला प्रकाश सहारनपुर। नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में वेबिनार का आयोजन कर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक शिक्षा विदो द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी। अम्बाला रोड स्थित गुरूनानक इंटर कॉलेज में नयी शिक्षा नीति 2020के संदर्भ में वेबिनार का शुभांरभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य वक्ता राजेन्द्र शर्मा हायर एजुकेशन व टैक्नीकल शिक्षा पर विस्तार से अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए नयी शिक्षा नीति 2020 के सभी आयामों पर प्रकाश डाला। सहायक शिक्षिका श्रीमती इन्द्रजीत कौर ने फाउंडेशन कोर्स पर प्रकाश डालते हुए नयी शिक्षा नीति के विषय में जानकारी दी और सहायक अध्यापक रजत किशोर ने प्रीप्रेट्ररी स्टेज पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्टेज के सभी बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। सहायक अध्यापक नरेन्द्र शर्मा ने सेकेण्डरी स्टेज के विषय में पूर्ण रूप से प्रकाश डालते हुए नयी शिक्षा नीति पर विचार प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य स.मोहन सिंह चैहान ने विस्तृत रूप से नयी शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति छात्र ह...

एनजीओ नेचर गलोबल ट्रेजर सोसायटी ने रोगियों की मदद को चिकित्सालय किया शुभारंभ

चिकित्सालय वाहन सेवा का शुभारंभ करते अतिथिगण सहारनपुर। एनजीओ नेचर गलोबल ट्रेजर सोसायटी ने रोगियों की मदद को आज चिकित्सालय वाहन सेवा का शुभारंभ किया देश व्यापी एनजीओ हेल्पेज इंडिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत संस्था के संस्थापक गुरप्रीत सिंह बग्गा के आग्रह पर सोसायटी के सहयोग से एक चल चिकित्सालय के संचालन की सहमति बनी और प्रदेश में आज 12वें चल चिकित्सालय वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया। चल चिकित्सालय वाहन सेवा में प्रशिक्षित चिकित्सक सहित पांच व्यक्तियों का स्टॉफ हर समय मौजूद रहेगा। चल चिकित्सालय गांव दर गांव व महानगर के गली व क्षेत्रों में रोगियों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करायेगा। आज पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, महापौर संजीव वालिया ने संयुक्त रूप से चल चिकित्सालय वाहन सेवा का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, शीतल विश्नोई, गुरू सिंह सभा के प्रधान जसबीर सिंह बग्गा, हरेन्द्र सिंह चड्ढा, सतविन्दर सिंह माना, प्रीतम सिंह, आईपी सिंह, इन्द्रजीत सिंह खालसा, प्रभजोत सिंह, परमिन्दर सिंह, दीपक राजदेव, कुलबीर सिंह राणा, परविन्दर सिंह कुक्कू, प्रवीन सैन...

21 किमी हाफ मैराथन दौड़ में पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करते एनसीसी कैडेट्स सहारनपुर। फिट इंडिया अभियान के तहत 26यूपी बालिका वाहिनी एनसीसी के द्वारा 21 किमी हाफ मैराथन दौड़ में कैडेट्स पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे फिट इंडिया अभियान के तहत आज 26यूपी बालिका वाहिनी द्वारा 21 किमी हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ यूनिट के सूबेदार मेजर रमेश सिंह ने किया। बालिका कैडेट्स ने हाफ मैराथन दौड़ में एक नया इतिहास रचा। कैडेट्स पायल ने दो घंटे पांच मिनट में इस दौड़ को पूरा करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर आंचल व हिमांशी तृतीय स्थान पर रही। इस दौड़ में यूनिट के सूबेदार मेजर रमेश सिंह, हवलदार कुमार आशीष, सोहन सिंह ने भाग लिया तथा यूनिट की प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशि मेहता अल्ट्रा रनर के मार्गदर्शन में दौड़ संपन्न हुयी। इस दौड़ के आयोजन में पुलिस प्रशासन का योगदान भी सम्मान जनक रहा। मैराथन के लिए आईटीसी की ओर से कैडेट्स को उपहार एवं नाश्ते का प्रबंध कराया गया। भूतपूर्व खिलाड़ी भूपेन्द्र सिंह ने प्रथम पांच कैडेट्स को जूते प्रदान किए। एनआईसी कोच विकास सैनी ने भी कैडेट्स...

बिजलीघर पर प्रदर्शन करते पप्रमुमो के कार्यकर्ता

विद्युत अधिकारियों के खिलाफ मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन सहारनपुर। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किए जाने के विरोध में आज पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर उत्पीडन को रोके जाने की मांग की। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज चैक घंटाघर स्थित बिजली घर पर एएसआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि विभाग में भारी भ्रष्टाचार व अनियमिताएं फैली है और उपभोक्ताओं का चरम सीमा पर उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिलकाना रोड बिजली घर के एसडीओ व जेई कनेक्शन के नाम पर लूट मारी कर रहे है और महफूज गार्डन में पांच-पांच किलोवाट के नये कनेक्शन लेने के नाम पर ढाई हजार से तीन हजार रूपये की अवैध वसूली की जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगाया, तो मुक्ति मोर्चा आरपार की लड़ाई लड़ेगा। प्रदेश महामंत्री आसिफ मलिक ने ऑडियो व वीडियो दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों की अन...

दुष्कर्म से पीडित युवती की मौत बेहद शर्मनाक घटना: जसबीर

हत्यारोपियों को सरकार दे फांसी की सजा: फरहाद सहारनपुर। हाथरस में सामुहिक दुष्कर्म की पीडित युवती की मौत को बेहद शर्मनाक घटना बताते हुए सपा के रामपुर मनिहारान विधान सभा प्रभारी जसबीर सिंह बाल्मीकि ने कहा कि मृतक युवती की हत्यारोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा व एक पारिवारिक सदस्य को नौकरी देने के साथ परिजनों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये, अन्यथा सपा आंदोलन को विवश होगी। जसबीर बाल्मीकि आज यहां अम्बाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ दुष्कर्म की इस घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है। आरोपियों ने युवती के साथ बलात्कार की घटना को ही अंजाम नहीं दिया, बल्कि वह किसी को नहीं बता सके, इस आशय से उसकी जीभ भी काट दी। सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा व एससीध्एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है। बदमाश खुलेआम लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़...

मु.नगर में छात्र अंकित की आत्महत्या पर जताया विरोध

धरना स्थल पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते समिति पदाधिकारी छात्र संघर्ष समिति ने अर्द्धनग्न हो किया प्रदर्शन सहारनपुर। छात्रवृत्ति न मिलने से क्षुब्ध छात्र अंकित पालिया द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के विरोध में आज छात्र संघर्ष समिति ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन कर धरना दिया और छात्रवृत्ति मामलों में शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मु.नगर में एक छात्र अंकित पालिया द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में अर्द्धनग्न होकर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अंकित पालिया मुजफ्फरनगर में पॉलिटेक्निक कर रहा था, जिसका अबकी बार फाईनल ईयर था, जिस पर पॉलिटेक्निक कॉलेज ने फीस के लिए दबाव डाला हुआ था और अंकित को छात्रवृत्ति भी नहीं मिली थी, जिससे अंकित पालिया ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आज अंकित पालिया के परिजन छात्र संघर्ष समिति से मिलने आए और इंसाफ की गुहार लगायी। परिजनों का कहना था कि उनको मुआवजा चाहिए और इंसाफ मिलना...

आई.टी.आई में प्रयोगात्मक अभ्यासों को 30 अक्टूबर तक पूरा कराया जायेंगा

सहारनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने छात्रों का आह्वान किया कि जनपद में संचालित राजकीय व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में 21 सितम्बर 2020 से प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के कारण संस्थानों में चल रहे व्यवसायों के अवशेष सैद्धान्तिक व प्रयोगात्मक अभ्यासों को 30 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण कराते हुये 02 नवम्बर 2020 से प्रारम्भ होने वाली अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में प्रशिक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। अभी प्रशिक्षण में कम परीक्षार्थी उपस्थित हो रहे है। वीपी सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने सभी प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया कि तत्काल अपने व्यवसायों की कक्षाओं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा उपस्थिति 80 प्रतिशत कम होने के कारण परीक्षा में सम्मिलित न हो पायेगें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान समाजिक दूरी  बनाये रखने तथा मॉस्क का उपयोग करना जरूरी है।

जिले के विकास के लिए अच्छी सडकों का होना जरूरी: मण्डलायुक्त

राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास के शुभारंभ पर हरी झंडी दिखाते मण्डलायुक्त संजय कुमार तथा उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा नेता राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गागलहेडी से लाखनौर, दिल्ली रोड, गंगोह रोड से सरसावा को जोडने वाले बाईपास का शुभारम्भ सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने तथा जिले के विकास के लिए अच्छी सडकों का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी तो विकास की गति उतनी ही तेजी से दौड़ेंगी। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के शुरू होने से शहर के लोगों को घण्टों-घण्टों लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। शहर में भीड भी कम होगी। उन्होने कहा कि भारी और लोडेड वाहन शहर के बाहर से ही जाएं। संजय कुमार ने आज गागंलहेडी-हरौड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारनपुर बाईपास पर झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों के स्वामियों को इस मार्ग के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जगह-जगह दिशा सूचक तथा साइन बोर्ड के बारे में बताया जाये। और बोर्ड लगवाया जाए कि यह बाईपास चालू है। जि...

जिलाधिकारी ने कुपोषित बच्चों के पोषण के लिए चलाया अभियान, जानिऐं पूरी खबर 

कुपोषित बच्चों का संपूर्ण पोषण करना हमारा लक्ष्य: जिलाधिकारी सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों के संपूर्ण पोषण के लिए एक माह का सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान को निरंतर चलाते रहने की जरूरत है जब तक कुपोषित बच्चों का संपूर्ण पोषण न कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का सहयोग एवं भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री माताओ के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए कुषोण को दूर करने के लिए जीवनचक्र में नियमित रूप् से कार्य करने की जरूरत है। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्टे्रट सभागार मे जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण माह में किये कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पर्याप्त पोषण हमेशा सरकार की उच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि पोषण कुपोषण को मजबूती से खत्म करने में एक अभूतपूर्व भूमिका निभा निभाने की जरूरत है। सितम्बर माह को पोषण माह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा बच्चों और महिलाओं में कुपोषण दूर करने के लिए जन भागीदारी को बढ़ावा देन...

जिलाध्यक्ष नरेश धीमान ने की नये पदाधिकारियों की घोषणा

नये पदाधिकारियों की घोषणा करते जिलाध्यक्ष नरेश धीमान सहारनपुर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष नरेश धीमान ने उद्योग मंच की घोषणा करते हुए स.कमल चुग को मंच का महानगर अध्यक्ष बनाया। उद्योग मंच की आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश धीमान ने पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि सरदार कमल चुग को उद्योग मंच का महानगर अध्यक्ष, सन्नी नागपाल को व्यापारी सुरक्षा फोरम उद्योग मंच का महानगर महामंत्री व अंकित धवन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। मिखाइल मल्होत्रा, नमन गुम्बर, सचिन नागपाल को उपाध्यक्ष, सार्थक, रोहित पुंडीर, पारस टुटेजा को वरिष्ठ मंत्री बनाया गया।  उन्होंने कहा कि सरकार के वित्त की उद्योग रीढ़ होते है। उद्यमी द्वारा जो कर के रूप में सरकार की आर्थिक मदद की जाती है, वह अत्याधिक विकास कार्यो पर ही व्यय होती है, लेकिन आज उद्योग धंधे पूरी तरह प्रभावित है, ऐसे में सरकार व्यापारी व उद्यमियों को कोरोना काल में विशेष छूट देने का काम करे। जिला महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी व्यापारी व उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित कराने में अपना योगदान दें। इस दौरान प्रवीन छ...

रसायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग से भूमि की उवर्रक  क्षमता घट रही हैं - संजय कुमार

रसायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग से भूमि की उवर्रक क्षमता घट रही हैं - संजय कुमार सहारनपुर। मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार ने कहा कि रासायनिक खाद के अंधाधुंध इस्तेमाल से भूमि की उत्पादन क्षमता  मे निंरतर घट रही है। खेत की मिट्टी की उवर्रकता और पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाऐं। उन्होंने कहा कि किसान पैदावार बढ़ाने एवं फसलों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए अंधाधुंध रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता घटने के साथ-साथ खेतों के मित्र कीट भी नष्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं खेतों में बढ़ते रसायनिक प्रभावों के कारण मनुष्य के शरीर पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है।  श्री संजय कुमार आज यहां अपने कैम्प कार्यालय पर कृषि विशेषज्ञों के साथ वर्मी कम्पोस्ट खाद की की वितरण की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंचुआ खाद बनाने से किसान की फसल में लागत कम आएगी। यह खाद पूरी तरह जैविक होगी। इसके इस्तेमाल करने से मानव शरीर पर भी कोई कुप्रभाव नहीं पउेंगा। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद के ...

कुपोषित बच्चों का संपूर्ण पोषण करना हमारा लक्ष्य -जिलाधिकारी

कुपोषित बच्चों का संपूर्ण पोषण करना हमारा लक्ष्य -जिलाधिकारी सहारनपुर,।  जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहाा कि कुपोषित बच्चों के संपूर्ण पोषण के लिए एक माह का सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान को निरंतर चलाते रहने की जरूरत है जब तक कुपोषित बच्चों का संपूर्ण पोषण न कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का सहयोग एवं भागीदारी जरूरी है।  अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्टेªट सभागार मे जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण माह में किये कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पर्याप्त पोषण हमेशा सरकार की उच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि पोषण कुपोषण को मजबूती से खत्म करने में एक अभूतपूर्व भूमिका निभा निभाने की जरूरत है।  सितम्बर माह को पोषण माह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा बच्चों और महिलाओं में कुपोषण दूर करने के लिए जन भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और पोषण आहार सुनिश्चित करना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2020 में की गयी गतिविधियों के बारे में बत...

बिन बेटी सब सून....

बिन बेटी सब सून !   जीवन में आनंद का, बेटी मंतर मूल ! इसे गर्भ में मारकर, कर ना देना भूल !!   बेटी कम मत आंकिये, गहरे इसके अर्थ ! कहीं लगे बेटी बिना, तुझे सृष्टि व्यर्थ !!   बेटी होती प्रेम की, सागर सदा अथाह ! मूरत होती मात की, इसको मिले पनाह !!   छोटी-मोटी बात को, कभी न देती तूल ! हर रिश्ते को मानती, बेटी करें न भूल !!   बेटी माँ का रूप है, मन ज्यों कोमल फूल ! कोख पली को मारकर, चुनों न खुद ही शूल !!   बेटी घर की लाज है, आँगन शीतल छाँव ! चलकर आती द्वारपर, लक्ष्मी इसके पाँव !!   बेटी चढ़े पहाड़ पर, गूंजे नभ में नाम ! करती हैं जो बेटियाँ, बड़े बड़े सब काम !!   बेटी से परिवार में, पैदा हो सम-भाव ! पहले कलियाँ ही बचें, अगर फूल का चाव !!   बिन बेटी तू था कहाँ, इतना तो ले सोच ! यही वंश की बेल है, इसको तो मत नोच !!   हर घर बेटी राखिये, बिन बेटी सब सून ! बिन बेटी सुधरे नहीं, घर, रिश्ते, कानून !!   बेटे को सब कुछ दिय,खुलकर बरसे फूल ! लेकिन बेटी को दिए,बस नियमों के शूल !!   सुरसा जैसी हो गई,बस बेटे की चाह ! बिन खंजर के मारती,बेटी को अब आह !!...

दुष्कर्म की घटना के विरोध में बाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन...

दुष्कर्म की घटना के विरोध में बाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन सहारनपुर। जिला हाथरस में बाल्मीकि समाज की युवती से हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज से जुड़े समाज के लोग हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और वहां से हाथरस के गांव बूलगढ़ी में बाल्मीकि समाज की युवती के साथ पांच युवकों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये, क्योंकि युवती के साथ दुष्कर्म करने के पश्चात उसकी कमर, गर्दन की हड्डी तक तोड़ डाली और जीभ भी काट डाली, जो जघन्य अपराध है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि घटना से पीडित युवती को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये और दुष्कर्म करने वाले युवकों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस दौरान ओपी कल्याण, विनोद वैध, सोनू बिरला, सतीश गोडियाल, संदीप, बलब...

आईपीएस अधिकारी सैफ अली अब्बास को सम्मानित करते एसएसपी

एसएसपी ने आईपीएस अधिकारी सैफ अली अब्बास को किया सम्मानित प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने उल्लेखनीय कार्य करने पर रजत पदक किया प्रदान सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने वाले तथा जनपद प्रतापगढ़ में लूट की घटना का खुलासा करने वाले 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी सैफ अली अब्बास को एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने आज अपने कार्यालय में पदक प्रदान कर सम्मानित किया।  एसएसपी डा.एस.चन्नपा ने आज अपने कार्यालय में आईपीएस अधिकारी सैफ अली अब्बास को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त किए गए रजत पदक को प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है, जिन्होंने लॉकडाउन का पालन कराने के लिये एक अच्छी भूमिका निभाई। बता दें कि सैफ अली अब्बास वो आई.पी.एस. पुलिस अधिकारी है, जिनकी भूमिका लॉक डाउन के दौरान अत्याधिक सराहनीय रही। यही कारण है कि सैफ अली अब्बास, आईपीएस, सहारनपुर (2018 बैच), जिनके द्वारा जनपद प्रतापगढ में ट्रेनिंग के दौरान थाना कोहदौर में एक लूट का गिरोह पकडने तथा ट्रेनिंग में किये गये सराहनीय कार्यो जैसे श्रमिक ट्रेनो में कुशल आवागमन, लूट के बचाव ...

बालिकाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति किया जागरूक...

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बच्चों को वेशभूषा बांटती न्यायिक अधिकारी बालिकाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति किया जागरूक सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती सुमिता द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्याालय खलासी लाईन में बालिकाओं को कानूनी एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतू जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सचिव ने कक्षा 06 से 08 तक की बच्चियों एवं उनके माता पिता को सम्बोधित किया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाघीश सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जागरूकता शिविर में श्रीमती सुमिता ने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21ए, 23, 24, 45, 51ए(क) बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करता है। संविधान माता-पिता पर यह दायित्व आशेपित करता है कि वे अपने बच्चो को अनिवार्य रूप से शिक्षा दिलाये। बालश्रम निषेध कानून बच्चो से किसी भी प्रकार की मजदूरी कराने पर रोक लगाता है बच्चों के साथ यौन अपराध घटित होने पर पाक्सो कानून में कठोर दण्ड का प्रावधान है। दहेज प्रतिषेध अध...

धान क्रय केन्द्र खोले जाने को किसानों ने उठायी आवाज

धान क्रय केन्द्र खोले जाने को किसानों ने उठायी आवाज सहारनपुर। सहकारी धान क्रय केन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कहा कि किसानों का धान न्यूनतम मूल्य पर खरीदे जाने की व्यवस्था करायी जाये। कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान संघ की आयोजित बैठक के उपरांत किसानों ने धान क्रय केन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर प्रदशर््न किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने कहा कि जिले में धान क्रय केन्द्र अतिशीघ्र खोले जाये, जिससे किसान अपने धान को लुटने से बचा सकें और न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकें। प्रान्तीय अध्यक्ष ठाकुर हरवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार दया शुगर मिल गागलहेड़ी की तर्ज पर पूरे प्रदेश के किसानों को बकाया गन्ना मूल्य 15 प्रतिशत ब्याज पर दिलवाने का काम करें, अन्यथा किसान संघ आंदोलन को मजबूर होगा। जिला महामंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा फुंके हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत ठीक से नहीं करायी जा रही है, जिस कारण ट्रांसफार्मर 24 घंटे भी नहीं चल पाते है और किसानों को दिक्कतों का सामना करना प...

शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते जाट महासंघ पदाधिकारी

शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते जाट महासंघ पदाधिकारी सहारनपुर। अखिल भारतीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चै.नीरपाल सिंह ने शहीद भगत सिंह को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि आज देश को उन जैसे युवा वीर महापुरूषों की आवश्यकता है, जो देश व समाज को सही मार्ग प्रशस्त कर सकें। चै.नीरपाल सिंह गांव दौलतपुर में शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें सरदार भगत सिंह पर गर्व है कि उन्होंने देश को आजादी दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भगत सिंह एक नाम ही नहीं एक क्रांतिकारी विचारधारा है और ेदेश के नोजवानो के लिए प्रेरणा है। भगत सिंह ने अपने क्रांतिकारी संगठन का नाम हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन रखा था। उनका लक्ष्य समस्त मानवता को सुखी बनाना और देश को आजादी दिलाना था। उनके ख्वाब अभी पूरे नहीं हुए हैं, वर्तमान में भी असमानता, अन्याय, भेदभाव की मान्यता ने अपनी जड़े जमा रखी हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को देश को मजबूत बनाने व र...

विजिलेंस टीम व जेई के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा...

विजिलेंस टीम व जेई के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) से जुड़े किसानों ने आज विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम व जेई द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे उत्पीडन के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आज जिलाध्यक्ष चै.सुखबीर सिंह के नेतृत्व में किसान जिला मुख्यालय पहुंचे और विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और जेई द्वारा किसानों को प्रताडित कर अवैध वसूली करने के मामले में प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र में कहा कि विभाग द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा उत्पीडन तत्काल बंद हो और जांच कराकर शोषण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जाये। गांव कोलकी कला में उपसा द्वारा सडक निर्माण के तीन वर्ष पश्चात टोल टैक्स वसूला जा रहा है जिसे रोका जाये। धान खरीद के लिए शीघ्र ही सरकारी क्रय केन्द्र की स्थापना हो और गन्ना मूल्य 450 रूपये घोषित कर अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित कराया जाये। केन्द्र सरकार द्वारा पारित कराये गये कृषि अध्यादेश को तत्काल वापिस लिया जाये। इस मौक...

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कारवां का आगे बढ़ाये कार्यकर्ता: पवन कुमार

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कारवां का आगे बढ़ाये कार्यकर्ता: पवन कुमार रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ता जीजान से जुट जाये और इसके कारवां को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो। उन्होंने संविधान के बारे में जानकारी देते हुए हर संघर्ष को तैयार रहने का आह्वान किया। सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि पार्टी सभी वर्गो को साथ लेकर चल रही है और इसी कारण पार्टी का कारवां दिन रात बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात एक कर कार्य करने का आह्वान किया। इससे पूर्व छात्र संघर्ष समिति ने प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने कहा कि छात्र संगठन का एक-एक कार्यकर्ता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के साथ है और हमेशा साथ रहेगा। इस दौरान छात्र संघर्ष समिति ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने उनक...

नगर निगम में स्वनिधि योजना में ऋण के लिए आवेदन जमा कराते वेंडर

नगर निगम में स्वनिधि योजना में ऋण के लिए आवेदन जमा कराते वेंडर स्वनिधि योजना में सहारनपुर प्रदेश में 13 वें स्थान पर सहारनपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वेंडरों को परिचय पत्र और प्रमाण पत्र देने के अलावा ऋण आवेदन स्वीकृत कराने में सहारनपुर नगर निगम, अलीगढ़ और अयोध्या जैसे निगमों को पछाड़ कर प्रदेश में तेरहवें नंबर पर पहुंच गया है। नगरायुक्त ने इसमें और अधिक तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वेंडरों को ऋण दिलाने का अभियान काफी गति पकड़ लगातार गति पकड़ रहा है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह स्वयं इस अभियान की हर रोज समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 12 हजार 762 वेंडरों का सर्वे हो चुका है और 7 हजार 74 वेंडरों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। इनमें से सात हजार वेंडरों को परिचय पत्र और प्रमाणपत्र जारी किये जा चुके है। नगरायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक वेंडर ऋण योजना का लाभ उठाकर अपना कारोबार को नये सिरे से खड़ाकर जीवन को पटरी पर ल...

अपात्र किसान सम्मान योजना धनराशि जमा करें र्वना कटेगी आर.सी: मिश्र

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में लाभ लेने वाले अपात्र किसान लाभ की धनराशि तत्काल जमा करें: उप निदेशक कृषि सहारनपुर। उप निदेशक कृषि राम जतन मिश्र ने कहा कि जिन अपात्रों किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया है। ऐसे अपात्र किसान योजना के अन्तर्गत ली गई सम्पूर्ण धनराशि को तत्काल भारत सरकार के पोर्टल पर जमा कर उसकी हार्डकॉपी उप निदेशक कृषि कार्यालय में जमा करा दें। उन्होंने कहा कि अपात्र किसानों के द्वारा धनराशि को जमा न करने की स्थिति में भू-राजस्व के बकाया की तरह वसूली की जायेंगी। राम जतन मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऐसे अपात्र किसान अर्थात भूमिहीन कृषक, सरकारी सेवक (समूह घ) को छोडकर, पेशेवर व्यक्ति, आयकर दाता, भूतपूर्व संवैधानिक पदधारक, मंत्री, राज्यमंत्री अथवा पेंशनर जिनकी पेंशन 10 हजार रूपए से अधिक है तथा पति-पत्नी में से एक (कृषक परिवार का तात्र्पय पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों से है) योजना का लाभ ले रहे है। वह अपनी अब तक प्राप्त कुल किश्तों की धनराशि भारत सरकार के पोर्टल इींतज...

नगरायुक्त ने चार युवाओं को टयूलिप इंटर्नशिप ऑफर लैटर दिए

टयूलिप इंटर्नशिप ऑफर लैटर के साथ चयनित युवा सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में चार प्रतिभावान युवाओं को टयूलिप की ओर से इंटर्नशिप के लिए ऑफर लैटर प्रदान किये और उन्हें अपने संपूर्ण बुद्धिकौशल का उपयोग कर अपने को साबित करने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि शहरी एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध टयूलिप पोर्टल द्वारा प्रतिभावान युवक युवतियों को नगर निकायों व स्मार्ट सिटी में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर रहा है ताकि युवक-युवतियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेकइन इंडिया में भागीदार बन सकें। नगर निगम द्वारा चयनित ऐसे चार लोगों सक्षम जैन, संजय जैन, हसीब सिद्दकी व रेनू को नगरायुक्त द्वारा इंटर्नशिप के लिए ऑफर लैटर प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि तकनीकी दृष्टि से भारत हर रोज विकास के नये पायदान चढ़ रहा है। युवाओं को टयूलिप के माध्यम से सरकार ने एक अवसर दिया है कि वे अपने बौद्धिक कौशल का प्रदर्शन करें ताकि उन्हें आगे बढने का अवसर मिलने के साथ साथ उनका भविष्य सुरक्षित और सफ...

दुव्र्यवहार के खिलाफ कार्यालय सहायकों ने डीआईओएस के खिलाफ खोला मोर्चा...

सहारनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक पर कार्यालय में कार्यरत सहायकों के साथ दुव्र्यवहार व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए आज कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित अन्य विभाग के उच्चाधिकारियो को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की। जिला विद्यालय निरीक्षक में कार्यरत कर्मचारी आज जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपत हुए बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अरूण कुमार दुबे कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्यालय सहायकों के साथ दुव्र्यवहार कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनका मानसिक उत्पीडन कर रहे है। 8 जून 2018 को जिविनि ने कार्य भार ग्रहण किया था, तब से लगातार दुव्र्यवहार कर कर्मचारियों का उत्पीडन कर रहे है। वर्तमान में माह अगस्त का वेतन आज तक भी प्राप्त नही हुआ है, जिससे कार्यालय सहायकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त विषम परिस्थितियां असहनीय हो जाने के कारण वह अधिकारियों से न्याय की गुहार करने पहुंचे है और वह लोग जिला विद्यालय निरीक्षक...

पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर किया विचार-विमर्श

सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज की आयोजित शोक सभा में रेल राज्य मंत्री सुरेश अगड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। रेलवे सीनियर इन्स्टीट्यूट में रेलवे पेंशनर्स की आयोजित बैठक में संस्थापक आरसी शर्मा ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार लगभग सभी पेंशनर्स की पीपीओ संशोधित किए जा चुके है। तदानुसार बैंक से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। यदि किसी पेंशनर्स को संशोधित पीपीओ नहीं मिला, तो यह संशोधित पीपीओ के अनुसार बैंक से पेंशन नहीं मिल रही है, तो वह संस्था व प्रशासन से संपर्क करें। संरक्षक एसके चैहान ने मेडिकल कार्ड के संबंध में कहा कि वह अपने मेडिकल कार्ड जनरेट करायें और मेडिकल सुविधा का लाभ लें। अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने ई पास बनाने के आदेश निर्गत कर दिये है, अब पेंशनर्स ऑन लाइन अपना पास ले सकते है और आरक्षण भी करा सकते है। इस दौरान रेल राज्य मंत्री सुरेश अगड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर मूलचंद रांगड़ा, देवेन्द्र कुमार, बलदेव राज, वेद प्रकाश, केएल शर्मा, जेएन श...

प्रदेश सरकार की ई0 स्टाम्पिंग नीति से हो रही है राजस्व वृद्धि

सहारनपुर में अगस्त माह में गत वर्ष की तुलना के सापेक्ष 4.68 फीसदी की वृद्धि सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की ई0 स्टाम्पिंग नीति से न सिर्फ स्टाम्पों की छपाई, ढुलाई आदि खर्चो को कम किया गया बल्कि इस नीति से राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। प्रदेश में कार्यरत समस्त स्टाम्प विक्रताओं में से इच्छुक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी0 (प्राधिकृत संग्रह केन्द्र)बनाया जा रहा है। अब तक 830 से अधिक स्टाम्प विक्रेताओं को ए0सी0सी बनाया जा चुका है। प्रदेश में स्टेट बैंक आफ इंडिया व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं द्वारा ई- स्टाम्प जारी किया जा रहा है। सरकार ने निबन्धन शुल्क को 02 प्रतिशत से घटाकर 01 प्रतिशत कर दिया है। इससे न सिर्फ अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लाखों लोगों को बचत हुई अपितु राज्य के राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।  वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां सभी कार्य प्रभावित हुए है, वहीं गत वर्ष की तुलना में अगस्त माह में ई.स्टम्पिंग के चलते 4.68 फीसदी की वृद्धि हुई है। जनपद के सात उपनिबंधक कार्यालयों जिनमें उप निबन्धक प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहारनपुर, नकुड़, देवबंद, बेहट त...

02 अक्टूबर को स्टेडियम से 5 किमी. पैदल चाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सहारनपुर। गाँधी जयन्ती 02 अक्टूबर, 2020 के अवसर पर डा0 अम्बेडकर स्पोटर््स स्टेडियम से प्रातः 7-00 बजे पैदल चाल (05किमी0) की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वैश्विक माहमारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम 50 रजिस्ट्रेशन करवाने वाले खिलाडियों को पैदल चाल में भाग लेने की अनुमति दी जायेंगी। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते पैदल चाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाडी को आवश्यक रूप से मास्क पहनना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 02 अक्टूबर को प्रातः 7ः00 बजे डा0 अम्बेडकर स्पोटर््स स्टेडियम के मुख्य द्वार से फायर ब्रिगेड स्टेशन अम्बाला रोड से प्रारम्भ करके अम्बाला रोड स्थित चैपडा पेट्रोल पम्प होते हुए स्टेडियम में समापन किया जायेगा। यह प्रतियोगिता पुरुष एंव महिला(दोनो) वर्गो में आयोजित की जायेगी,जिसमें किसी भी आयु वर्ग का प्रतिभागी भाग ले सकता हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि जो खिलाड़ी इस पैदल चाल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हो वे अपना नाम किसी भी कार्य दिवस में 29 सितम्बर, 2020 की  साय ...

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीएम

प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरती जाए: जिलाधिकारी सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के जरिये गरीब लोगो की स्थिति में सुधार लाने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में पात्र लाभार्थियो को यथाशीघ्र आवास आवंटित किये जाए। उन्होंने कहा कि आवास आवंटन में लाभर्थियों को चिन्हित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना शहरी एवं पी0एम0स्ट्रीट वैंडर्स (आत्मनिर्भर निधि), पी0एम0 स्वनिधि योजनाओं के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी पूरी पारदर्शिता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत कि...

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को निर्देशित करते डीएम

ठोस अपशिष्ठों के निस्तारण में पर्यावारण का ध्यान रखा जाए: जिलाधिकारी सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ठोस अपशिष्ठों के निस्तारण में पर्यावारण का ध्यान रखा जाए। उन्हांने कहा कि जिन निकायों के पास अपशिष्ठों के निस्तारण के लिए भूमि नहीं है वो तत्काल भूमि की व्यवस्था कर समुचित कार्रवाही करें। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों में ठोस अपशिष्ठों के निस्तारण व पर्यावरणीय दृष्टिकोण के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कूडे को खुले वाहनों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर न ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए कूडे का उचित स्थान पर एकत्रित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए के नाली में गोबर बहाने की प्रथा को रोका जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय नगारिकों को जागृत किया जाए। ज्ञातव्य है कि जनपद के निकायों में भूमि उपलब्धता की स्थिति नगर पंचायत अम्बेहटा में उपलब्ध भूमि का क्षेत्रफल 0.39 हे0, नगर...

समाधान दिवस पर शिकायतों का निस्तारण करते डीएम, एसएसपी

बीट के दरोगा, हेड कांस्टेबिल तथा कांस्टेबिल नियमित रूप गश्त करें: जिलाधिकारी पुलिसकर्मी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाए: एसएसपी सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले हर व्यक्ति की शिकायत को प्राथमिकता के अधार पद दर्ज करें। उन्होंने कहा कि हर छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता से लेकर प्रभावी कार्रवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बीट के दरोगा, हेड कांस्टेबिल तथा कांस्टेबिल नियमित रूप गश्त करें तथा अपराधियों के साथ सख्ती बरतें। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तायुक्त निस्तारण करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अखिलेश सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नपा के साथ थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली नकुड में उपस्थित पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को जहां तक संभव हो उसी दिन प्रभावी कार्रवाही की जाए। उन्होंने कहा कि भूमि आदि की शिकायतों पर तत्काल पुलिस व राजस्व विभाग की टीम आपसी समन्वय स...

अभिभावकों ने फीस वृद्धि के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

डीएम को ज्ञापन देने जाते अभिभावक सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के चलते स्कूल संचालकों द्वारा बढ़ायी गयी फीस के मामले को लेकर अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। सरस्वती विहार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के अभिभावकों ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि सभी बच्चों से मनमाने तरीके से पिछले वर्षो की तुलना में फीस वृद्धि कर दी गयी है,जबकि पूरा देश कोविड जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की फीस वृद्धि के कारण अभिभावक परेशान है और इस अवस्था में घर का खर्च चला पाना भी मुश्किल है, लेकिन फीस वृद्धि के कारण बच्चों के अभिभावकों का आर्थिक उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय प्रबंध तंत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में विद्यालय प्रबंध तंत्र से वार्ता की गयी, तो उन्होंने फीस कम करने से स्पष्ट इंकार कर दिया और ऑनलाइन पढ़ाई मे भी अनाकानी की जा रही है। जिसको लेकर सभी अभिावक परेशान है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर फीस वृद्धि को वापिस कराया जाये।इस मौके पर रविन्द्र मलिक, वेद प्रकाश, मोनू कुमार, मो...

पीडि़त परिवार ने एसएसपी से कही ये बात, जानें पूरी खबर

पत्नी की बरामदगी को एसएसपी से मिला पीडि़त परिवार सहारनपुर। दबंगों द्वारा उत्पीडन करने व जबरन पत्नी को अपने पास रखने का आरोप लगाते हुए पीडि़त ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। थाना मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काशीपुर नौगांवा निवासी शिव कुमार ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि 16 नवंबर 2019 को उनकी पत्नी अचानक ही रात्रि को लापता हो गयी थी। शिव कुमार ने गांव के ही संदीप पुत्र महेन्द्र ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगाता उनका उत्पीडन करता आ रहा है और कई मुकदमें में मुझे फंसाया हुआ है, जिसमें वह जमानते कराते-कराते थक गये है। उसने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसकी पत्नी को जबरन अपने पास रखा हुआ है, जिस कारण उसके छोटे-छोटे बच्चे व बूढ़ी मां की देखभाल भी नहीं हो पा रही है। ग्राम प्रधान लगातार धमकी दे रहा है कि उसकी पत्नी हमारे पास ही रहेगी। शिव कुमार ने एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाये और उसकी पत्नी को सकुशल बरामद कराया जाये।

एसपी सिटी विनीत भट्टनागर ने किया ये काम, जानिऐं क्या है पूरा मामला

व्यापारियों ने समाज सेवा को ऑक्सीजन बैंक किया समर्पित सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के दृष्टि व्यापारियों ने समाज सेवा के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर आज जनता को सेवा प्रदान करने की शुरूआत की है, जिससे कि रोगियों को समुचित उपचार मिल सकें। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा रोगियों की सहायता हेतु निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ एक समारोह में किया। रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी विनित भटनागर, एएसपी अर्पित विजय वर्गीय, पुलिस अधीक्षक द्वितीय डीपी तिवारी, नगर कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह, व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला द्वारा रिबन काटकर किया गया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी विनित भटनागर, एएसपी अर्पित विजय वर्गीय, सीओ द्वितीय डीपी तिवारी ने कहा कि व्यापार मण्डल केवल व्यापारियों के उत्पीडन व उत्थान को वर्षो से कार्य कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यो में भी भागेदारी करता है और इस श्रंखला में आज ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गयी है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। व्यापार मण...

हत्यारोपी को 70 हजार रूपये अर्थदंड की सजा, जानें पूरी खबर...

सहारनपुर। अपर न्यायालय सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से हत्या के आरोप में एक हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 70 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी। उल्लेखनीय है कि 7 नवम्बर 2012 को अजित पुत्र खचेडू निवासी ग्राम लुकादड़ी थाना बडगांव के भाई सुभाष, भतीजे काले उर्फ विजयपाल, भोंदू निवासी ग्राम लुकादड़ी को आरोपी गौरव पुत्र अमरपाल ग्राम लुकादड़ी व अन्य आरोपियों द्वारा लाठी, डंडे, तमंचे आदि से लैस होकर मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी, जिसका मुकदमा थाना बडगांव पर पंजीकृत था। उस मुकदमें में विवेचना के दौरान गौरव पुत्र अमरपाल की गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद मामला न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 12 में विचाराधीन है। एसएसपी डॉ.एस चन्नपा के निर्देश पर थाना स्तर से सशक्त पैरवी एवं प्रयासों के कारण न्यायालय द्वारा गौरव को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 65 हजार रूपये अर्थदंड व दो वर्ष तथा 5 हजार रूपये का अर्थदंड से दंडित किया है, जबकि छह अन्य आरोपियों को 20 दिसम्बर 2017 को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष 4 द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनायी जा चुकी है।

आवास विकास में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान...

बेरी बाग में शौचालय को कब्जामुक्त कराकर निगम का ताला लगाते प्रवर्तन दल के अधिकारी तथा आवास विकास में अतिक्रमण हटाती निगम की जेसीबी सहारनपुर। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत प्रवर्तन दल ने शनिवार को आवास विकास से अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा बेरीबाग स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय को भी कब्जामुक्त कराया गया। क्षेत्र के कुछ लोगों ने इस शौचालय में पशु बांधना और वहां उपले पाथना शुरु कर दिया था। नगरायुक्त के निर्देश पर शनिवार को भी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा गया। निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व जैन कॉलेज रोड पर आवास विकास में चलाये गए अतिक्रमण रोधी अभियान की कड़ी में ही शनिवार को भी झंडा चैक से हरिमंदिर रोड तक अतिक्रमण  हटवाया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी बी एस नेगी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम की भूमि पर किये गए कब्जे को स्वयं हटाने का भरोसा निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते को दिया था। कर्नल नेगी ने बताया कि अधिकांश लोगों द्वारा पहले ही स्वयं अतिक्रमण हटा लिया गया था। उन लोगों का उन्होंने आभार जताया। ...

02 अक्टूबर पर कार्यालय व प्रमुख इमारतों पर प्रातः 8ः00 ध्वाजारोहण होगा: जिलाधिकारी

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने के राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी  व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयती पर 02 अक्टूबर को  सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व इमारतों पर साफ-सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रमुख स्थानों पर रामधुन बजाई जाए तथा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यर्पण किया जाए साथ ही रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जाये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बडे चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये। रामधुन गाने आदि राजकीय भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, इमारतों तथा बाजार में 01 व 02 अक्टूबर की रात्रि में रोशनी की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 02 अक्टूबर को प्रभात फेरी ...

विद्युत नियामक आयोग की सुनवाई में आईआईए ने दर्ज करायी आपत्ति व सुझाव..

विद्युत नियामक आयोग की सुनवाई में आईआईए ने दर्ज करायी आपत्ति व सुझाव सहारनपुर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की विद्युत नियामक आयोग की जनहित सुनवाई में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा व चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने भाग लिया। घंटाघर स्थित बिजलीघर पर विद्युत नियामक आयोग की जनहित सुनवाई में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने विद्युत दर में वृद्धि के पावर कोरपोरेशन के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि उप्र से लगे अन्य राज्य जैसे उत्तराखण्ड, हरियाणा में बिजली के मूल्य उत्तर प्रदेश में 30 से 40 प्रतिशत कम है। ऐसे में उद्यमी चाहते है कि लघु उद्योगों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत दरो में कमी की जाये। उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि उद्योग की एक बड़ी कार्यशील पूंजी विद्युत नियामक में 45 दिन की खपत के बराबर सिक्योरिटी के रूप में जमा की जाती है, जिससे उद्यमी की कार्यशली पंूजी फंस जाती है। इसलिए सिक्योरिटी बैंक गारंटी के रूप मे लेने का प्राविधान किया जाये। चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी ने नियामक आयोग के अध्यक्ष को बताया कि लॉक डाउ...

ग्राम प्रधानों ने सिटी मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन...

ग्राम प्रधानों ने सिटी मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन सहारनपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने अपनी चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आज नगर मजिस्ट्रेट को सौंप कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रधान संगठन से जुड़े किसान जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को चुनाव होने तक उन्हें अपने अधिकार दिये जाये और 73वें संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व अधिकार पंचायतों को पूर्ण रूप से सौंपकर सत्ता विकेन्द्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाये। इस दौरान सतबीर सिंह यादव, परवेज खान, कर्म सिंह सैनी, सम्राट सिंह, संदीप यादव, विनोद प्रधान, जब्बार प्रधान आदि मौजूद रहे।