सहारनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने छात्रों का आह्वान किया कि जनपद में संचालित राजकीय व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में 21 सितम्बर 2020 से प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के कारण संस्थानों में चल रहे व्यवसायों के अवशेष सैद्धान्तिक व प्रयोगात्मक अभ्यासों को 30 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण कराते हुये 02 नवम्बर 2020 से प्रारम्भ होने वाली अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में प्रशिक्षार्थियों को सम्मिलित होना है।
अभी प्रशिक्षण में कम परीक्षार्थी उपस्थित हो रहे है। वीपी सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने सभी प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया कि तत्काल अपने व्यवसायों की कक्षाओं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा उपस्थिति 80 प्रतिशत कम होने के कारण परीक्षा में सम्मिलित न हो पायेगें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान समाजिक दूरी बनाये रखने तथा मॉस्क का उपयोग करना जरूरी है।