एसएसपी ने आईपीएस अधिकारी सैफ अली अब्बास को किया सम्मानित
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने उल्लेखनीय कार्य करने पर रजत पदक किया प्रदान
सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने वाले तथा जनपद प्रतापगढ़ में लूट की घटना का खुलासा करने वाले 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी सैफ अली अब्बास को एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने आज अपने कार्यालय में पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
एसएसपी डा.एस.चन्नपा ने आज अपने कार्यालय में आईपीएस अधिकारी सैफ अली अब्बास को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त किए गए रजत पदक को प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है, जिन्होंने लॉकडाउन का पालन कराने के लिये एक अच्छी भूमिका निभाई। बता दें कि सैफ अली अब्बास वो आई.पी.एस. पुलिस अधिकारी है, जिनकी भूमिका लॉक डाउन के दौरान अत्याधिक सराहनीय रही।
यही कारण है कि सैफ अली अब्बास, आईपीएस, सहारनपुर (2018 बैच), जिनके द्वारा जनपद प्रतापगढ में ट्रेनिंग के दौरान थाना कोहदौर में एक लूट का गिरोह पकडने तथा ट्रेनिंग में किये गये सराहनीय कार्यो जैसे श्रमिक ट्रेनो में कुशल आवागमन, लूट के बचाव में एस्कॉर्ट टीम चलाना, कोविड-19 में लॉकडाउन लागू कराना आदि सराहनीय कार्यो के लिये 15 अगस्त 2020 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा रजत पदक देकर कार्यो की सराहना की गई। जिसके फलस्वरुप आज एसएसपी डॉ0 एस0 चन्नपा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, स्थित पुलिस कार्यालय में उनको रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।