बेरी बाग में शौचालय को कब्जामुक्त कराकर निगम का ताला लगाते प्रवर्तन दल के अधिकारी तथा आवास विकास में अतिक्रमण हटाती निगम की जेसीबी
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत प्रवर्तन दल ने शनिवार को आवास विकास से अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा बेरीबाग स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय को भी कब्जामुक्त कराया गया। क्षेत्र के कुछ लोगों ने इस शौचालय में पशु बांधना और वहां उपले पाथना शुरु कर दिया था।
नगरायुक्त के निर्देश पर शनिवार को भी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा गया। निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व जैन कॉलेज रोड पर आवास विकास में चलाये गए अतिक्रमण रोधी अभियान की कड़ी में ही शनिवार को भी झंडा चैक से हरिमंदिर रोड तक अतिक्रमण हटवाया गया।
प्रवर्तन दल प्रभारी बी एस नेगी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम की भूमि पर किये गए कब्जे को स्वयं हटाने का भरोसा निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते को दिया था। कर्नल नेगी ने बताया कि अधिकांश लोगों द्वारा पहले ही स्वयं अतिक्रमण हटा लिया गया था। उन लोगों का उन्होंने आभार जताया।
कार्रवाई के दौरान कर्नल नेगी के अलावा हेमराज, विक्रम, रणदीप, जगपाल, शिवकुमार व फुरकान और संदीप आदि शामिल रहे। इसके अतिरिक्त बेरीबाग स्थित एक सुलभ शौचालय को भी कब्जा मुक्त कराया गया। नगर निगम द्वारा बेरीबाग में लोगों की सुविधा के लिए एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था।
लेकिन कुछ लोगों ने इसका उपयोग करने के बजाए उस पर अवैध कब्जा कर पशु बांधना शुरु कर दिया और उपले पाथने शुरु कर दिए। निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में वहां पहुंच कर उक्त शौचालय को कब्जा मुक्त कराया और उस पर निगम के ताले लगा दिए। अब विधिवत रुप से क्षेत्र के सफाई निरीक्षक की देख रेख में इसे पुनः शुरु कराया जायेगा।