डीएम को ज्ञापन देने जाते अभिभावक
सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के चलते स्कूल संचालकों द्वारा बढ़ायी गयी फीस के मामले को लेकर अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। सरस्वती विहार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के अभिभावकों ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि सभी बच्चों से मनमाने तरीके से पिछले वर्षो की तुलना में फीस वृद्धि कर दी गयी है,जबकि पूरा देश कोविड जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चों की फीस वृद्धि के कारण अभिभावक परेशान है और इस अवस्था में घर का खर्च चला पाना भी मुश्किल है, लेकिन फीस वृद्धि के कारण बच्चों के अभिभावकों का आर्थिक उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय प्रबंध तंत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में विद्यालय प्रबंध तंत्र से वार्ता की गयी, तो उन्होंने फीस कम करने से स्पष्ट इंकार कर दिया और ऑनलाइन पढ़ाई मे भी अनाकानी की जा रही है। जिसको लेकर सभी अभिावक परेशान है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर फीस वृद्धि को वापिस कराया जाये।इस मौके पर रविन्द्र मलिक, वेद प्रकाश, मोनू कुमार, मोनिका, पंकज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।