अतिक्रमण हटवाने के लिए नगरायुक्त को किया सम्मानित
सहारनपुर। बूढ़ी माई चैक पर अतिक्रमण हटवाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम पहुंचकर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और आभार जताया। मौ.ताबिश एडवोकेट ने बताया कि काफी अरसे से बूढ़ी माई चैक पर नगर निगम की करीब दो सौ गज जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा था। जिसके लिए क्षेत्र के लोग काफी अरसे से संघर्ष कर रहे थे।
गत सोमवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वयं वहां पहुंच कर उक्त अवैध कब्जा हटवाकर उस स्थान को कब्जा मुक्त करा दिया और वहां लोगों के बैठने के लिए सार्वजनिक बैंच रखवा दी है। नगरायुक्त का अभिनंदन करने वालों में महमूद अख्तर, अबरार, जहांगीर, शाहबुद्दीन, मौ.तारिक, मौ. अनवर पीरजादा आदि शामिल रहे।