दुष्कर्म की घटना के विरोध में बाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन
सहारनपुर। जिला हाथरस में बाल्मीकि समाज की युवती से हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज से जुड़े समाज के लोग हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और वहां से हाथरस के गांव बूलगढ़ी में बाल्मीकि समाज की युवती के साथ पांच युवकों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये, क्योंकि युवती के साथ दुष्कर्म करने के पश्चात उसकी कमर, गर्दन की हड्डी तक तोड़ डाली और जीभ भी काट डाली, जो जघन्य अपराध है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि घटना से पीडित युवती को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये और दुष्कर्म करने वाले युवकों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
इस दौरान ओपी कल्याण, विनोद वैध, सोनू बिरला, सतीश गोडियाल, संदीप, बलबीर कांगड़ा, सोनू राजोरिया, ब्रजमोहन सूद, जसबीर बाल्मीकि, नवीन टांक, चुन्नीलाल, जगजीत, मदनपाल तेश्वर, कुलदीप, हंस, रमेश बिरला, गोविंद बाल्मीकि, गोपाल घावरी, पारस राज, रोहित चनालिया, राजकुमार बिरला आदि मौजूद रहे।