हत्यारोपियों को सरकार दे फांसी की सजा: फरहादसहारनपुर। हाथरस में सामुहिक दुष्कर्म की पीडित युवती की मौत को बेहद शर्मनाक घटना बताते हुए सपा के रामपुर मनिहारान विधान सभा प्रभारी जसबीर सिंह बाल्मीकि ने कहा कि मृतक युवती की हत्यारोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा व एक पारिवारिक सदस्य को नौकरी देने के साथ परिजनों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये, अन्यथा सपा आंदोलन को विवश होगी।
जसबीर बाल्मीकि आज यहां अम्बाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ दुष्कर्म की इस घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है। आरोपियों ने युवती के साथ बलात्कार की घटना को ही अंजाम नहीं दिया, बल्कि वह किसी को नहीं बता सके, इस आशय से उसकी जीभ भी काट दी।
सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा व एससीध्एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है। बदमाश खुलेआम लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
उन्होंने मांग की कि हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दुष्कर्मी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति करने का दुस्साहस न कर सके।
जिला मीडिया प्रभारी राव वजाहत ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं के उत्पीडन व अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें तुरंत फांसी की सजा दिलाई जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी सडकों पर उतरकर आंदोलन का बिगुल बजाने से पीछे नहीं हटेगी। बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष चै.अब्दुल गफूर, जिला सचिव हसीन कुरैशी व वेदपाल पटनी भी मौजदू रहे।