सहारनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक पर कार्यालय में कार्यरत सहायकों के साथ दुव्र्यवहार व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए आज कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित अन्य विभाग के उच्चाधिकारियो को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की।
जिला विद्यालय निरीक्षक में कार्यरत कर्मचारी आज जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपत हुए बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अरूण कुमार दुबे कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्यालय सहायकों के साथ दुव्र्यवहार कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनका मानसिक उत्पीडन कर रहे है। 8 जून 2018 को जिविनि ने कार्य भार ग्रहण किया था, तब से लगातार दुव्र्यवहार कर कर्मचारियों का उत्पीडन कर रहे है।
वर्तमान में माह अगस्त का वेतन आज तक भी प्राप्त नही हुआ है, जिससे कार्यालय सहायकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त विषम परिस्थितियां असहनीय हो जाने के कारण वह अधिकारियों से न्याय की गुहार करने पहुंचे है और वह लोग जिला विद्यालय निरीक्षक के अधीन कार्य करने में पूर्ण असमर्थ है।
सभी को कार्यालय से हटाकर अन्यत्र कार्यालय तथा विद्यालय में भेजा जाये। इस अवसर पर संजीव अग्निहोत्री, अमित कुमार, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद कुमार, अमित कुमर, प्रदीप कुमार, मुजम्मिल, राजीव कश्यप, राजबीर सिंह, अनुज अरोड़ा, विनित कुमार, राकेश कुमार ब्रजपाल आदि मौजूद रहे।