चिकित्सालय वाहन सेवा का शुभारंभ करते अतिथिगण
सहारनपुर। एनजीओ नेचर गलोबल ट्रेजर सोसायटी ने रोगियों की मदद को आज चिकित्सालय वाहन सेवा का शुभारंभ किया देश व्यापी एनजीओ हेल्पेज इंडिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत संस्था के संस्थापक गुरप्रीत सिंह बग्गा के आग्रह पर सोसायटी के सहयोग से एक चल चिकित्सालय के संचालन की सहमति बनी और प्रदेश में आज 12वें चल चिकित्सालय वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया।
चल चिकित्सालय वाहन सेवा में प्रशिक्षित चिकित्सक सहित पांच व्यक्तियों का स्टॉफ हर समय मौजूद रहेगा। चल चिकित्सालय गांव दर गांव व महानगर के गली व क्षेत्रों में रोगियों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करायेगा। आज पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, महापौर संजीव वालिया ने संयुक्त रूप से चल चिकित्सालय वाहन सेवा का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, शीतल विश्नोई, गुरू सिंह सभा के प्रधान जसबीर सिंह बग्गा, हरेन्द्र सिंह चड्ढा, सतविन्दर सिंह माना, प्रीतम सिंह, आईपी सिंह, इन्द्रजीत सिंह खालसा, प्रभजोत सिंह, परमिन्दर सिंह, दीपक राजदेव, कुलबीर सिंह राणा, परविन्दर सिंह कुक्कू, प्रवीन सैनी, सिरजन बग्गा, सुधांशु रघुवंशी आदि मौजूद रहे।