व्यापारियों ने समाज सेवा को ऑक्सीजन बैंक किया समर्पित
सहारनपुर। कोविड 19 की वैश्विक महामारी के दृष्टि व्यापारियों ने समाज सेवा के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर आज जनता को सेवा प्रदान करने की शुरूआत की है, जिससे कि रोगियों को समुचित उपचार मिल सकें। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा रोगियों की सहायता हेतु निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ एक समारोह में किया।
रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी विनित भटनागर, एएसपी अर्पित विजय वर्गीय, पुलिस अधीक्षक द्वितीय डीपी तिवारी, नगर कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह, व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला द्वारा रिबन काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि एसपी सिटी विनित भटनागर, एएसपी अर्पित विजय वर्गीय, सीओ द्वितीय डीपी तिवारी ने कहा कि व्यापार मण्डल केवल व्यापारियों के उत्पीडन व उत्थान को वर्षो से कार्य कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यो में भी भागेदारी करता है और इस श्रंखला में आज ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गयी है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की वैश्विक महामारी में रोगियों को वेंटिलेटर एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया गया, जिससे एम्बुलेंस की सार्थकता सिद्ध हुयी है। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसके दुआ, यशपाल मैनी, राजपाल सिंह, रामराजीव सिंघल, राजकुमार विज, नीरज जैन, अशोक छाबड़ा, डीके गुप्ता, ऋषिराज धींगड़ा, सूरज प्रकाश ठक्कर, मुकेश दत्ता, जसबीर सिंह बतरा, रवि जसूजा, पुनीत चैहान, गरविन्द्र सिंह, विनित चैहान, सुधीर मिगलानी, अनुभव शर्मा, अशोक नारंग आदि मौजूद रहे।