नये पदाधिकारियों की घोषणा करते जिलाध्यक्ष नरेश धीमान
सहारनपुर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष नरेश धीमान ने उद्योग मंच की घोषणा करते हुए स.कमल चुग को मंच का महानगर अध्यक्ष बनाया। उद्योग मंच की आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश धीमान ने पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि सरदार कमल चुग को उद्योग मंच का महानगर अध्यक्ष, सन्नी नागपाल को व्यापारी सुरक्षा फोरम उद्योग मंच का महानगर महामंत्री व अंकित धवन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।
मिखाइल मल्होत्रा, नमन गुम्बर, सचिन नागपाल को उपाध्यक्ष, सार्थक, रोहित पुंडीर, पारस टुटेजा को वरिष्ठ मंत्री बनाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के वित्त की उद्योग रीढ़ होते है। उद्यमी द्वारा जो कर के रूप में सरकार की आर्थिक मदद की जाती है, वह अत्याधिक विकास कार्यो पर ही व्यय होती है,
लेकिन आज उद्योग धंधे पूरी तरह प्रभावित है, ऐसे में सरकार व्यापारी व उद्यमियों को कोरोना काल में विशेष छूट देने का काम करे। जिला महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी व्यापारी व उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारित कराने में अपना योगदान दें। इस दौरान प्रवीन छाबड़ा, विजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश धीमान व संचालन मनोज ठाकुर ने किया।