राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास के शुभारंभ पर हरी झंडी दिखाते मण्डलायुक्त संजय कुमार तथा उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा नेता
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गागलहेडी से लाखनौर, दिल्ली रोड, गंगोह रोड से सरसावा को जोडने वाले बाईपास का शुभारम्भ
सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने तथा जिले के विकास के लिए अच्छी सडकों का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी तो विकास की गति उतनी ही तेजी से दौड़ेंगी। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के शुरू होने से शहर के लोगों को घण्टों-घण्टों लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। शहर में भीड भी कम होगी। उन्होने कहा कि भारी और लोडेड वाहन शहर के बाहर से ही जाएं।
संजय कुमार ने आज गागंलहेडी-हरौड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारनपुर बाईपास पर झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों के स्वामियों को इस मार्ग के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जगह-जगह दिशा सूचक तथा साइन बोर्ड के बारे में बताया जाये। और बोर्ड लगवाया जाए कि यह बाईपास चालू है। जिससे लोग शहर के अन्दर जाने की बजाय बाईपास से ही निकल जाया करेंगे।
मण्डलायुक्त ने गागलहेडी से सरसावा तक मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सडक की गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप सडकी बनी है इसका भी परीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने निर्देश दिये कि सर्दियों से पूर्व ही पूरे मार्ग पर लाईटिंग की व्यवस्था हो जानी चाहिए जिससे सर्दियों मे आने वाले कोहरे से वाहन चालकों को परेशानी न हो। इसी के साथ ही साईन बोर्ड भी लगे होने चाहिए। उन्होने कहा कि इस बाइपास पर 15-15 किमी0 के अन्तर पर चैक पोस्ट की व्यवस्था की जाए।
दो चैक पोस्ट दोनो टोल प्लाजा पर और एक कही भी बीच में स्थापित किया जाये। जिन पर पुलिस की गाडी और एम्बुलेंस की सुविधा हो। उन्होने निर्देश दिये कि मार्ग पर जो भी कार्य शेष है उन सबको सर्दियों से पहले ही पूर्ण कर लिया जाये।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से शहर में यातायात का दवाब कम होगा। इससे जनता को बड़ी राहत मिलेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी के लिए भी आवागमन की सुविधा मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि रूडकी अम्बाला नेशनल हाईवे के सहारनपुर बाईपास का गागंलहेडी-हरौड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना यह बाईपास गागलहेडी से लाखनौर, दिल्ली रोड व गंगोह रोड को जोड़ते हुए सरसावा को जोडेगा। इस मार्ग की कुल लम्बाई 43.4 कि.मी. है।
इस मौके पर विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, महापौर संजीव वालिया, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस0चेनप्पा, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मेनेजर टैक्निकल एनएएचआई प्रवीण कटियार, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर गांवड कन्सट्रक्शन कुलदीप गुजराल के अलावा आदि उपस्थित थे।