प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरती जाए: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के जरिये गरीब लोगो की स्थिति में सुधार लाने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में पात्र लाभार्थियो को यथाशीघ्र आवास आवंटित किये जाए। उन्होंने कहा कि आवास आवंटन में लाभर्थियों को चिन्हित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना शहरी एवं पी0एम0स्ट्रीट वैंडर्स (आत्मनिर्भर निधि), पी0एम0 स्वनिधि योजनाओं के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी पूरी पारदर्शिता से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जहां अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेंगा। वहीं लापरवाही बरतने वालो को दण्डित किया जायेंगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष स्वीकृत आवासों की संख्या पात्र और अपात्र के संबंध में समीक्षा की।
नगर पंचायत अम्बेहटा के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 625, अपात्र 131, पात्र लभार्थियों की संख्या 494, नगर पंचायत बेहट के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 499, अपात्र 184, पात्र लभार्थियों की संख्या 315, नगर पंचायत चिलकाना सुल्तानपुर के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 957, अपात्र 321, पात्र लभार्थियों की संख्या 637, नगर पालिका परिषद देवबन्द के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 2244, अपात्र 1082, पात्र लभार्थियों की संख्या 1162, नगर पालिका परिषद गंगोह के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 2270, अपात्र 820,
पात्र लभार्थियों की संख्या 1456, नगर पालिका परिषद नकुड के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 2153, अपात्र 306, पात्र लभार्थियों की संख्या 1848, नगर पंचायत नानौता के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 1682, अपात्र 291, पात्र लभार्थियों की संख्या 1391, नगर पंचायत रामपुर मनिहारान के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 1968, अपात्र 279, पात्र लभार्थियों की संख्या 1643, नगर निगम सहारनपुर के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 11353, अपात्र 4403, पात्र लभार्थियों की संख्या 6960, नगर पालिका परिषद सरसावा के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 985, अपात्र 146, पात्र लभार्थियों की संख्या 819, नगर पंचायत तीतरों के कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 1272, अपात्र 229, पात्र लभार्थियों की संख्या 1043 है।
एस0बी0सिंह ने पीएम स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के बारे में पोर्टल के अनुसार प्रगति के बारे में चर्चा की। उन्होने नगर निकाय, नगर पंचायत अम्बेहटा में आवंटित लक्ष्य 315 लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 39, ऋण स्वीकृत 09, नगर पंचायत बेहट में आवंटित लक्ष्य 409, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 96, ऋण स्वीकृत 67, नगर पंचायत चिलकाना सुल्तानपुर में आवंटित लक्ष्य 389, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 106, ऋण स्वीकृत 28, नगर पालिका परिषद देवबन्द में आवंटित लक्ष्य 2912, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 75, ऋण स्वीकृत 22, नगर पालिका परिषद गंगोह में आवंटित लक्ष्य 1784, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 28,
ऋण स्वीकृत 11, नगर पालिका परिषद नकुड में आवंटित लक्ष्य 681, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 44, ऋण स्वीकृत 25, नगर पंचायत नानौता में आवंटित लक्ष्य 422, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 84, ऋण स्वीकृत 09, नगर पंचायत रामपुर मनिहारान में आवंटित लक्ष्य 561, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 88, ऋण स्वीकृत 01, नगर निगम सहारनपुर में आवंटित लक्ष्य 35070, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 4741, ऋण स्वीकृत 1302, नगर पालिका परिषद सरसावा में आवंटित लक्ष्य 553, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 14, ऋण स्वीकृत 08, नगर पंचायत तीतरों में आवंटित लक्ष्य 218, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 14, ऋण स्वीकृत 01, नगर पंचायत छुटमलपुर में आवंटित लक्ष्य 00, लक्ष्यों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन 01, ऋण स्वीकृत 00 है।
जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी गति से होने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सम्बधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य किये जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों में लापरवाही बरत रहे कर्मियों को चिन्हित कर दण्डि़त किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, डीएफओ विजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ए0के0त्रिपाठी, एल0डी0एम राजेश चैधरी, सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।