कमिश्नर के आदेश पर निगम ने एक बार फिर किया चिन्हांकन
सहारनपुर। नगर निगम की राजस्व टीम ने मंगलवार को एक बार फिर शारदानगर में अतिक्रमण को लेकर सरकारी भूमि का चिन्हांकन किया। चिन्हांकन की ये कवायद शारदानगर पुल विस्तार के लिए की जा रही है। मंडलायुक्त द्वारा निगम के अधिकारियों को दिए गए सरकारी भूमि के चिन्हांकन के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को सडक की ये नापतौल की गयी।
मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों व व्यापारियों द्वारा शारदा नगर ईएसआई रोड पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोडफोड़ का मामला उठाते हुए कहा गया था कि निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता कई बार आकर इस रोड पर तोड़ फोड़ कर चुका है, लेकिन दुकानदारों को ये पता ही नहीं है कि उनके मकान या दुकान का कोई हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा है या नहीं। अतः पहले नगर निगम एक बार पुनःचिन्हांकन कर लोगों को ये बताए कि अमुक दुकानदार का कितना हिस्सा अतिक्रमण की जद में है।
अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी, संपत्ति कर अधिकारी विनय शर्मा, नायाब तहसीलदार जनेश्वर प्रसाद, लेखपाल महेन्द्र कुमार व होय्या राम आदि ने मंगलवार को शारदानगर पहुंचकर मंडलायुक्त के आदेशों के अनुक्रम में सडक पर फीता डालकर नाप तौल की और सरकारी भूमि का चिन्हांकन किया।
गौरतलब है कि शारदानगर में कुछ दिन पहले नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया था। अतिक्रमणकारी अनेक लोगों की दुकानों व मकानों में तोडफोड़ की गयी थी। निगम के अधिकारियों का कहना था कि क्षेत्र के लोगों को काफी समय पहले नोटिस दिए गए थे लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण न हटाये जाने पर उन्हें ये कार्रवाई करनी पड़ी है। जबकि क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि उन्हें पहले सूचित किया जाता तो वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लेते।