साफ सफाई और पर्यावरण संरक्षण अपने संस्कार में शामिल करेंः नगरायुक्त
क्षेत्रीय निवासियों के साथ नगरायुक्त ने खलासी लाईन पार्क में किया वृक्षारोपण
सहारनपुर। सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने की कड़ी में मंगलवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ खलासी लाईन स्थित दुर्गापुरी कॉलोनी में वृक्षारोपण किया और लोगों को वृक्ष लगाने की प्रेरणा देते हुए अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने और पर्यावरण संरक्षण को अपने संस्कार में शमिल करने पर बल दिया।
सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के नगर निगम के अभियान के तहत नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह मंगलवार को खलासी लाईन स्थित दुर्गाविहार पहुंचे और निगम की वृक्षारोपण ब्रांड अंबेसडर सुषमा बजाज द्वारा उपलब्ध कराये गए वृक्षों का क्षेत्रीय निवासियों राजीव सैनी, के एल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अजय प्रताप, गायत्री शर्मा, जसप्रीत कौर, अरुणा व नेहा शर्मा आदि के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने उक्त पार्क के सुधार के लिए एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए क्षेत्रीय निवासियों को आश्वस्त किया कि खलासी लाईन के सभी पार्कों का सौंदर्यकरण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग पार्को के संरक्षण व रखरखाव के लिए आगे आएं, नगर निगम उन्हें हर तरह से मदद करेगा।इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने लोगों से वृक्षों व पार्कों के रखरखाव को अपने घर की तरह साफ सुथरा रखने का आह्वान करते हुए कहा कि हम जितना अपना परिवेश साफ रखेंगे और पर्यावरण का संरक्षण करेंगे उतना ही बीमारियों से दूर रहकर स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने लोगों से साफ सफाई और पयार्वरण संरक्षण को अपने संस्कारों में शामिल करने का आह्वान किया।