धरना स्थल पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते समिति पदाधिकारी
छात्र संघर्ष समिति ने अर्द्धनग्न हो किया प्रदर्शन
सहारनपुर। छात्रवृत्ति न मिलने से क्षुब्ध छात्र अंकित पालिया द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के विरोध में आज छात्र संघर्ष समिति ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन कर धरना दिया और छात्रवृत्ति मामलों में शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।
हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मु.नगर में एक छात्र अंकित पालिया द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में अर्द्धनग्न होकर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अंकित पालिया मुजफ्फरनगर में पॉलिटेक्निक कर रहा था, जिसका अबकी बार फाईनल ईयर था,
जिस पर पॉलिटेक्निक कॉलेज ने फीस के लिए दबाव डाला हुआ था और अंकित को छात्रवृत्ति भी नहीं मिली थी, जिससे अंकित पालिया ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आज अंकित पालिया के परिजन छात्र संघर्ष समिति से मिलने आए और इंसाफ की गुहार लगायी। परिजनों का कहना था कि उनको मुआवजा चाहिए और इंसाफ मिलना चाहिए।
छात्र संघर्ष समिति द्वारा सरकार और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अंकित पालिया को इंसाफ दें, वरना छात्र संघर्ष समिति का आंदोलन को एक विशाल रूप देंगे। डॉक्टर संजीव दुर्जन द्वारा 7 सितंबर से चलाए जा रहे आंदोलन को आज भूख हड़ताल के 13 दिन हो चुके हैं और अभी तक सरकार ने इन मांगों को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की।