नई शिक्षा नीति पर शिक्षा विदो ने विस्तार से डाला प्रकाश
सहारनपुर। नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में वेबिनार का आयोजन कर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक शिक्षा विदो द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी। अम्बाला रोड स्थित गुरूनानक इंटर कॉलेज में नयी शिक्षा नीति 2020के संदर्भ में वेबिनार का शुभांरभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने किया।
इस दौरान मुख्य वक्ता राजेन्द्र शर्मा हायर एजुकेशन व टैक्नीकल शिक्षा पर विस्तार से अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए नयी शिक्षा नीति 2020 के सभी आयामों पर प्रकाश डाला। सहायक शिक्षिका श्रीमती इन्द्रजीत कौर ने फाउंडेशन कोर्स पर प्रकाश डालते हुए नयी शिक्षा नीति के विषय में जानकारी दी और सहायक अध्यापक रजत किशोर ने प्रीप्रेट्ररी स्टेज पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्टेज के सभी बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
सहायक अध्यापक नरेन्द्र शर्मा ने सेकेण्डरी स्टेज के विषय में पूर्ण रूप से प्रकाश डालते हुए नयी शिक्षा नीति पर विचार प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य स.मोहन सिंह चैहान ने विस्तृत रूप से नयी शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति छात्र हित में है। इस नीति का पालन कर हमारा देश विश्व के अन्य विकसित देशों की शिक्षा को टक्कर दे सकता है।
उन्होंने सभी शिक्षा विदो का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गुरूनानक गल्र्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती बलजिन्दर कौर, गुरूनानक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन सिंह चैहान ने प्रधानाचार्य गर्वनमेंट इंटर कॉलेज श्रीमती शोभा चैधरी व मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया। वेबिनार में गुरवंत सिंह,
सुच्चा सिंह, सतविन्दर पाल सिंह, अवतार सिंह लाम्बा, त्रिलोचन सिंह, बलजीत सिंह, धीरेन्द्र सैनी, मनोज कुमार, अवधेश शर्मा, हेम सिंह, मनोज कुमार सैनी, श्रीमती अरविंद कौर, श्रीमती रेणू वर्मा, श्रीमती रीना गुप्ता, श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमती अंजलि सैनी आदि का विशेष योगदान रहा।