नगर निगम में स्वनिधि योजना में ऋण के लिए आवेदन जमा कराते वेंडर
स्वनिधि योजना में सहारनपुर प्रदेश में 13 वें स्थान पर
सहारनपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वेंडरों को परिचय पत्र और प्रमाण पत्र देने के अलावा ऋण आवेदन स्वीकृत कराने में सहारनपुर नगर निगम, अलीगढ़ और अयोध्या जैसे निगमों को पछाड़ कर प्रदेश में तेरहवें नंबर पर पहुंच गया है। नगरायुक्त ने इसमें और अधिक तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वेंडरों को ऋण दिलाने का अभियान काफी गति पकड़ लगातार गति पकड़ रहा है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह स्वयं इस अभियान की हर रोज समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 12 हजार 762 वेंडरों का सर्वे हो चुका है और 7 हजार 74 वेंडरों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। इनमें से सात हजार वेंडरों को परिचय पत्र और प्रमाणपत्र जारी किये जा चुके है।
नगरायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक वेंडर ऋण योजना का लाभ उठाकर अपना कारोबार को नये सिरे से खड़ाकर जीवन को पटरी पर ला सके इसके लिए निगम ने अपने प्रयासों में और तेजी लाते हुए वेंडरों के रजिस्ट्रेशन के काम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर दिया है। इस योजना के तहत बैंकों द्वारा दस हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक रजिस्टर्ड वेंडरों में से छह हजार वेंडरों के ऋण आवेदन जमा कराये जा चुके है जिनमें से 1350 वेंडरों के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं।