टयूलिप इंटर्नशिप ऑफर लैटर के साथ चयनित युवा
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में चार प्रतिभावान युवाओं को टयूलिप की ओर से इंटर्नशिप के लिए ऑफर लैटर प्रदान किये और उन्हें अपने संपूर्ण बुद्धिकौशल का उपयोग कर अपने को साबित करने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि शहरी एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध टयूलिप पोर्टल द्वारा प्रतिभावान युवक युवतियों को नगर निकायों व स्मार्ट सिटी में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर रहा है ताकि युवक-युवतियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेकइन इंडिया में भागीदार बन सकें। नगर निगम द्वारा चयनित ऐसे चार लोगों सक्षम जैन, संजय जैन, हसीब सिद्दकी व रेनू को नगरायुक्त द्वारा इंटर्नशिप के लिए ऑफर लैटर प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि तकनीकी दृष्टि से भारत हर रोज विकास के नये पायदान चढ़ रहा है। युवाओं को टयूलिप के माध्यम से सरकार ने एक अवसर दिया है कि वे अपने बौद्धिक कौशल का प्रदर्शन करें ताकि उन्हें आगे बढने का अवसर मिलने के साथ साथ उनका भविष्य सुरक्षित और सफल हो सके।