सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज की आयोजित शोक सभा में रेल राज्य मंत्री सुरेश अगड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। रेलवे सीनियर इन्स्टीट्यूट में रेलवे पेंशनर्स की आयोजित बैठक में संस्थापक आरसी शर्मा ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार लगभग सभी पेंशनर्स की पीपीओ संशोधित किए जा चुके है। तदानुसार बैंक से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।
यदि किसी पेंशनर्स को संशोधित पीपीओ नहीं मिला, तो यह संशोधित पीपीओ के अनुसार बैंक से पेंशन नहीं मिल रही है, तो वह संस्था व प्रशासन से संपर्क करें। संरक्षक एसके चैहान ने मेडिकल कार्ड के संबंध में कहा कि वह अपने मेडिकल कार्ड जनरेट करायें और मेडिकल सुविधा का लाभ लें। अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने ई पास बनाने के आदेश निर्गत कर दिये है, अब पेंशनर्स ऑन लाइन अपना पास ले सकते है और आरक्षण भी करा सकते है। इस दौरान रेल राज्य मंत्री सुरेश अगड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर मूलचंद रांगड़ा, देवेन्द्र कुमार, बलदेव राज, वेद प्रकाश, केएल शर्मा, जेएन शर्मा, पुरूषोत्तम लाल, श्रीकृष्ण आर्य, बलजीत जायसवाल, अमरनाथ त्यागी, एमएस भारद्वाज, प्रेम कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।