सहारनपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 29 सितम्बर को आयोजित आनलाईन/आफलाईन रोजगार मेले में 21 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शिव ललित सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुल 120 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। 50 अभ्यर्थी उत्र्तीण हुए तथा कुल 21 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है कि आनलाईन/आफलाईन रोजगार मेले का 29 सितम्बर, 2020 को आयोजन किया गया। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं सेवायोजन पोर्टल से कम्पनी के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु आवेदन किया गया।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...