बीट के दरोगा, हेड कांस्टेबिल तथा कांस्टेबिल नियमित रूप गश्त करें: जिलाधिकारी
पुलिसकर्मी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाए: एसएसपी
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले हर व्यक्ति की शिकायत को प्राथमिकता के अधार पद दर्ज करें। उन्होंने कहा कि हर छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता से लेकर प्रभावी कार्रवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बीट के दरोगा, हेड कांस्टेबिल तथा कांस्टेबिल नियमित रूप गश्त करें तथा अपराधियों के साथ सख्ती बरतें।
उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तायुक्त निस्तारण करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अखिलेश सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नपा के साथ थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली नकुड में उपस्थित पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को जहां तक संभव हो उसी दिन प्रभावी कार्रवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि भूमि आदि की शिकायतों पर तत्काल पुलिस व राजस्व विभाग की टीम आपसी समन्वय स्थापित कर मौके पर जाए। शिकायत की वास्तविकता को देखते हुए प्रभावी कार्रवाही करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में फर्जी आंकड़ेबाजी न की जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारित प्रकरणों की उनके द्वारा भी जांच कराई जायेंगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.चन्नपा ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण व मुकदमों की विवेचना में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर दण्डि़त किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाए। शिकायतकर्ता के प्रति समुचित व्यवहार कर उसकी समस्या का समाधान कराए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकों उनकी असली जगह जेल में पहुंचाए। थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण में लापरवाही किसी भी स्तर पर न होने पाए।
ज्ञातव्य है कि समाधान दिवस प्रत्येक माह के दूसरे व चैथे शनिवार को होगा। कार्यालय कोतवाली नकुड में थाना समाधान दिवस में दोपहर 1ः00 बजे तक कोई भी शिकायत प्राप्त नही हुई। इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, सी.ओ. नकुड अरविन्द सिंह पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।