स्कूली बच्चों ने वॉल पेंटिंग्स के जरिये लोगों को किया जागरुक
सहारनपुर। नगर निगम के ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर’ के स्वप्न को साकार करने में स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट्स भी भागेदारी कर रहे हैं। शहर की दीवारों पर बनायी जा रही विभिन्न सकारात्मक संदेशों वाली पेंटिंग्स के अभियान में मंगलवार को सेंटमेरी गल्र्स स्कूल शारदानगर और जैन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हो गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह व समाज के लोगों ने इन बच्चों को प्रोत्साहित किया।
नगर निगम द्वारा ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर के अभियान के तहत सहारनपुर के सौंदर्यकरण और लोगों को स्वच्छता के प्रति जन जागरुक करने के लिए महानगर में वॉल पेंटिंग्स करायी जा रही है। इन पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय, स्वच्छता के प्रति जागरुकता, स्वच्छता पर राष्ट्रपिता गांधी के संदेश, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अनेक सकारात्मक संदेश दिए जा रहे हैं। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों से आह्वान किया था कि वे भी इसमें भागेदारी करें और लोगों को जागरुक करने का काम करें।
नगरायुक्त के आह्वान पर शारदानगर चैक में सेंटमेरी गल्र्स स्कूल शारदानगर की छात्राओं ने मंगलवार को शारदानगर पुल के पिलर्स पर पेंटिंग्स करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर मौजूद नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, स्कूल डारेक्टर सुषमा बजाज ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके सकारात्मक चिंतन की प्रशंसा की। जैन इंटर कॉलेज कलसिया रोड पर एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के स्वच्छता संदेश को उकेरा। इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि युवा शक्ति जब-जब इस तरह के सकारात्मक अभियानों में हिस्सेदारी करती है तो उसके ठोस और बेहतर परिणाम सामने आते हैं।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का दीवारों पर पेंटिंग्स बनवाने का उद्देश्य ये है कि लोग इससे प्रेरित होकर इन अच्छाईयों को अपने आचरण में शामिल करें। इस अवसर पर एनसीसी इंचार्ज आकाश जैन, मंडलीय कालेज प्रबंधक परिषद के अध्यक्ष कुलभूषण जैन, प्रधानाचार्य अतुल जैन, शांति समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा, नवीन जैन, पंकज जैन, दीपक गुप्ता व मीडिया प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र आजम मौजूद रहे।