विश्व हृदय दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
सहारनपुर। प्राइमरी हैल्थ सेंटर के एन0सी0डी क्लीनिक मे मरीजों को हृदय से जुडी बीमारियांे के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि हृदय बिगड़े खानपान की आदत से हार्ट में ब्लॉकेज बढ़ता है। अगर भोजन दुरुस्त कर लिया जाए तो हार्ट की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज को धीरे-धीरे दुरुस्त भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खान-पान पर सभी को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।
नांगल के सी0एच0सी प्रभारी चिकित्सक डाॅ विकास पाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला एन0सी0डी0 सेल सहारनपुर टीम, के द्वारा एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हृदय रोग के सम्बन्ध में सीएचसी नांगल पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। वहां उपस्थित एन.सी.डी. की टीम ने हृदय को स्वस्थ्य बनाय रखने एवम् असन्चारी रोग से जुडी जानकारी दी गई।
साथ ही कोविड 19 से बचाव के लिये जीवनशैली मे बदलाव और तम्बाकू/मदीरा सेवन से बचने के लिये जनकारी दी। इस अवसर पर एन0सी0डी0सेल के नोडल अधिकारी डाॅ0 अशोक कुमार त्रिपाठी, बी0पी0एम0 मनसूर अहमद, जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्याक्रम टीम से मुदस्सर अली, बुषरा अंसारी एन0पी0सी0डी0सी0एस0 टीम, से लोहित, सुर्यप्रताप और चेतन द्वारा जिसमें ए0एन0एम, आशा एवम् अन्य सी0एचसी0 स्टाॅफ उपस्थ्ति रहे।