होमियोपैथिक इम्युनिटी बूस्टर दवा का प्रथ्वी नाथ महादेव मंदिर में निशुल्क वितरण
देहरादून। कोरोना काल के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने जहां से लोकडाउन के समय 680 लोगो को निशुल्क परामर्श और दवा वितरण किया वहीं सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है।
*
इसी कड़ी में बढ़ते हुए कौशिक होम्यो क्लीनिक दिनांक 24 अक्टूबर 2020दिन शनिवार को *भगवान श्री प्रथ्वीनाथ महादेव मंदिर परिसर में सांय काल पधारने वाले भक्तों को निशुल्क होम्योपैथीक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी सेवादल के सहयोग से किया।