महापौर पर पॉक्सो एक्ट के आरोपी को संरक्षण देने का आरोप
सहारनपुर। पॉक्सो एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी को महापौर द्वारा रोके जाने के विरोध में पीडि़त परिवार के लोगो ने नगर निगम में हंगामा किया और काफी देर तक महापौर से मिलने का प्रयास भी किया। लेकिन उनका संपर्क नहीं हो सका। थाना देहात कोतवाली के ग्राम दबकारा शेखपुरा कदीम निवासी महिलाएं आज नगर निगम कार्यालय पहुंचे और बताया कि गांव के ही मयंक उर्फ जोनी, जगमाल उर्फ विजय ने नाबालिग युवती से सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी अश्लील वीडियो को अपलोड कर दिया था,
जिसका मुकदमा थाना देहात कोतवाली पर दर्ज है और पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर चुकी है, जबकि जगमाल उर्फ विजय को गिरफ्तार नहीं किया है। महिलाओं का आरोप था कि आरोपी को महापौर संजीव वालिया संरक्षण दे रहे है, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
उनका कहना था कि आरोपी पुलिस के साथ मिलकर उल्टा उन पर ही मुकदमा वापिस लेने का दबाव बना रहे है और मुकदमा वापिस न लेने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहे है। उन्होंने कहा कि आरोपी घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं व पुरूषों का पीछा भी करते है, जिनसे उन्हें जानमाल का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने इस संबंध मे महापौर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उनका उनसे संपर्क नहीं हो पाया था, जिस पर महिलाओं ने काफी देर तक हंगामा किया और उनमें महिलाओ में इस मामले को लेकर रोष बना है।