जंगली जानवरों का शिकार करने वाले गिरफ्तार
रिपोर्ट - आदिल
जंगली जानवरो का शिकार करने वाले 4 शिकारियों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को दबोचा वन विभाग की टीम को जंगली जानवरों का शिकार करने की मिली थी। सूचना आरोपियों के कब्जे से कई खरगोश,बिज्जू समेत गीदड़ समेत शिकार करने के हथियार हुए बरामद पकड़े गएCआरोपी लंबे समय से जंगली जानवरों के शिकार का कर रहे थे काम हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले है सभी आरोपी थाना कुतुबशेर इलाके के नकुड़ तिराहे से किया गिरफ्तार।