कभी न खुलने वाली नींद में सो गए पत्रकार राकेश कश्यप
आकस्मिक निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर
सहारनपुर। वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप का सोमवार को पहले पहर आकस्मिक निधन हो गया। राकेश अचानक बीमार हुए। बीती रात उनके पेट में तेज दर्ज उठा। परिजन उन्हें तत्काल चिकित्सकों के यहां ले गए। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका। राकेश की आकस्मिक मौत पर डिस्ट्रिक प्रेस क्लब, मीडिया एसोसिएशन और अन्य पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है।
बता दें राकेश कश्यप लगभग एक दशक से पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाए हुए थे। उन्होंने अपना संगठन भी बनाया था, जिसे मीडिया एसोसिएशन नाम दिया था। इस संगठन के वह राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे और पुंवारका ब्लाक क्षेत्र के संवाददाता थे। राकेश मिलनसार, हस मुख और व्यवहार के साथ कार्य कुशल भी थे। उनकी अपनी अलग पहचान थी। फिलहाल, राकेश के निधन पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की आकस्मिक बैठक हुई।
इसमें प्रमुख संरक्षक जावेद साबरी, संरक्षक कुमार योगेश, जिलाध्यक्ष अवनीन्द्र कमल, महामंत्री अबूबकर सिबली, मीडिया प्रभारी सैय्यद मशकूर, शाहिद जुबैरी, सुरेंद्र चैहान, शब्बीर शाद, शरद कुमार, नितिन भारद्वाज, शंकर, अनिल कुछाडिया, राव फरमान, शौकीन अहमद आदि ने शोक व्यक्त किया है। इसके अलवा वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी त्रिपाठी, सीपी सिंह ने राकेश के निधन पर शोक जताया है। पत्रकार गौरव मिश्रा, मीना चैधरी, अलोक तनेजा, सीबी सिंह, मुकेश गिरि, अशोक कश्यप आदि ने राकेश के निधन पर शोक जताया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा, एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ 2 दुर्गा प्रसाद मिश्रा समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक जताया। सांसद हाजी फजर्लुहमान, सांसद प्रदीप चैधरी, विधायक संजय गर्ग, विधायक नरेश सैनी, पूर्व एमएलसी उमर अली, पूर्व विधायक राजीव गुंबर समेत कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी शोक जताया है। शोक व्यक्त करने वाले अन्य लोगों में अमित कौशिक, वैभव मित्तल, दीपक कुमार शर्मा, रमन गुप्ता, फहीम उस्मानी, अरविंद टेबक, राव जुबैर, मोहन कश्यप, कुलदीप कांबोज, एसएम हुसैन जैदी, अशोक सैनी शामिल रहे। बता दें कि राकेश कश्यप के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके चक हरेटी स्थित आवास से थोड़ी दूरी पर बने श्मशान घाट पर आज मंगलवार को 10 बजे किया जाएगा।