कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कराया जाए: जिलाधिकारी
आंगनवाडी भवनों के निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अखिलेश सिंह
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्हांने कहा कि बच्चों का नियमित वजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कराया जाए। वहां उनकी समुचित देखभाल की जाए।
उन्होंने कहा कि बच्चों के वजन करने के लिए अन्टाइड फन्ड से वजन मशीनो का क्रय कराकर आंगनवाडी केन्द्रो पर दिये जाने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी ने सितम्बर माह की रिर्पोट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रुप में मनाया गया तथा 123172 बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी।
1567 बच्चे सैम श्रेणी के चयनित हुए। सितम्बर माह में 7 बच्चे पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती किये गये। 8132 गोदभराई तथा 6372 बच्चों को अन्नप्रासन भी किया गया। 13 आंगनवाडी भवनो का निर्माण आज तक की तिथि तक प्रारम्भ नही हुआ है।
यूनिसेफ के प्रतिनिधि रवि प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा पोषण पुर्नवास केन्द्र पर बच्चों के संदर्भण के लिये विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. बी.एम.सोढ़ी जिला विकास अधिकारी, मंशा राम यादव जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।