महर्षि बाल्मीकि जयन्ती को भव्य रूप में मनाया जायेंगा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने महर्षि बाल्मीकि जयन्ती को भव्य रूप में मनाया जायेंगा। इस अवसर 31 अक्टूबर 2020 को जनपद में कई आयोजन किये जायेंगे। वाल्मीकि मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही श्री राम व श्री हुनमान तथा रामायण का पाठ होर्ग।
अखिलेश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर श्रीराम व श्री हनुमान तथा रामायण से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों का चयन करते हुए वहां सुरूचिपूर्ण आयोजन के साथ रामायण पाठध्भजन आदि के कार्यक्रम कराये जायेंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलोंध्कलाकारों के द्वाराा किया जायेगा। उन्होंने कहा किय कार्यक्रमों के आयोजन में कोविड-19 हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व गाइडलाइन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित होगा।