वार्ड 60 की क्षतिग्रस्त पाईप लाइन से जल की हो रही बर्बादी
सहारनपुर। जल ही जीवन है आदि नारो के माध्यम से जल संरक्षण का आहवान किया जाता है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से वार्ड 60 में क्षतिग्रस्त पानी की पाईप लाईन को निगम द्वारा अभी तक भी ठीक नहीं कराया गया है, जो विभागीय कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। साथ ही जल संरक्षण के नारे को भी ठेंगा दिखा रहा है। वार्ड 60 हयात कालोनी में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति का पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है और पानी पूरे दिन सडक पर बहता रहता है।
क्षेत्रवासियों को पानी की आपूर्ति होने में भी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में पार्षद व निगम अधिकारियों को भी लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक भी इस क्षतिग्रस्त पाईप लाइन ठीक कराने के लिए निगम कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे है, जिस कारण पाईप से पानी सडकों पर बह रहा है।
इसको लेकर क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारी पूरी तरह बेखबर बने है, जबकि सरकार शासन प्रशासन जल संरक्षण के लिए आये दिन नारो व स्लोगनों के माध्यम से जल संरक्षण का आह्वान करता है। निगम ने भी पूरे नगर की दीवारों को जल संरक्षण नारे लिखे स्लोगन से पाटा हुआ है। लेकिन उसके बावजूद भी क्षतिग्रस्त पाईप लाइन को ठीक न करना निगम की लापरवाही या उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।