निगम ने संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को किया सतर्क
नगर स्वास्थय अधिकारी ने झोलाछाप डाक्टरों से बचने की दी सलाह
सहारनपुर। नगर निगम संचारी रोग अभियान के तहत एक तरफ जहां सफाई पर खास ध्यान दे रहा है वहीं लोगों को जागरुक भी कर रहा है। सफाई नायक व सफाईकर्मी लोगों को गली-गली जाकर डेंगू, टाइफाइड आदि रोगों से बचाव के बारे में विशेष रुप से जागरुक कर रहे हैं। नगर स्वास्थय अधिकारी ने ऐसे रोगों की स्थिति में झोला छाप डाक्टरों से बचने की भी लोगों को सलाह दी है।
शासन के निर्देशानुसार नगर निगम महानगर में सफाई के साथ कूड़ा उठान पर ध्यान देने के साथ ही सैनेटाईजर व एंटी लार्वा का छिडकाव भी करा रहा है। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी ने लोगों से आह्वान किया है कि डेंगू और अन्य संचारी रोगों से बचाव के लिए कुछ विशेष बातों पर ध्यान दें।
उन्होंने लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने,नियमित रुप से मच्छरदानी का प्रयोग करने, कूलर गमलों आदि को सप्ताह में कम से कम एक बार खाली कर सूखाने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी एकत्रित न होने देने, पूरी बाजू की कमीज और पैंट या पायजामा पहनने तथा गड्ढ़ों में पानी न भरने देने की सलाह दी है।
नगर स्वास्थय अधिकारी ने इनके अलावा चूहों-छछूंदर से बचने, नालियों में जलभराव न होने देने, खुले में शौच न करने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने, जंगली झाडियों को नियमित साफ करने, भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने तथा बच्चों को जे.ई के दोनों टीके लगवाने की भी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि पेयजल, लाईट व सफाई से सम्बंधित समस्याओं के लिए लोग निगम के हेल्पलाईन नंबर 18001803316 या 8477008027 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।