पेंशनर बैंक शाखा में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करें
सहारनपुर। मुख्य कोषाधिकारी श्री सत्येन्द्र सागर ने अवगत कराया कि कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर इस वर्ष माह नवम्बर 2020 में अपनी पेंशन आहरित करने वाली बैंक शाखा में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है।सत्येन्द्र सागर ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पेंशनर वेबसाईट ूूूण्रममअंदचतंउंदण्हवअण्पद पर जाकर आॅनलाईन भी जमा करा सकते है। यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण से बचाव व भारत सरकार की कोरोना संबंधी गाईड लाईन जिसमें 60 वर्ष से अधिक वृद्ध व्यक्तियांे को घर से बाहर न निकलने संबंधी अनुरोध का भी पालन हो सकेगा । इस प्रकार पेंशनरों को कोषागार में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु कोषागार में नही आना पडेगा।